छिनतई कर रहे तीन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले
छिनतई कर रहे तीन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले झाझा. थाना क्षेत्र के फुलहारा एवं रामडीह गांव के बीच करहरा पुल पर व्यापारी के साथ छीनतई कर रहे तीन युवक को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले किया है. पीड़ित व्यपारी पंचानंद बर्णवाल ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि […]
छिनतई कर रहे तीन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले झाझा. थाना क्षेत्र के फुलहारा एवं रामडीह गांव के बीच करहरा पुल पर व्यापारी के साथ छीनतई कर रहे तीन युवक को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले किया है. पीड़ित व्यपारी पंचानंद बर्णवाल ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि अपने पिक अप वाहन से समानों की खरीद करने देवघर जा रहे थे़ तभी उक्त स्थल पर मेरे वाहन को ओवरटेक कर बाराजोर निवासी इजराइल अंसारी, मो़ बबलू अंसारी, मो मुमताज अंसारी जबरन गाड़ी छिनतई करने लगा़ जिस पर स्थानीय ग्रामीणों की नजर पड़ी. तभी कुछ ग्रामीणों ने दौड़कर तीनो युवक को पकड़कर कर्मा टांड़ पुलिस पिकेट के हवाले कर दिया़ झाझा पुलिस तीनों युवक को अपने गिरफ्त में ले कर पूछताछ कर रही है. व्यापारी पंचानंद ने बताया कि चालक अपराधियों ने मुझसे मारपीट कर 2400 सौ नकद एवं मोबाइल छीन लिया था. थानाध्यक्ष ए के राय ने गिरफ्तारी की पुष्टी करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा है़
