17 वर्षीय छात्र को मारी गोली, स्थिति नाजुक

17 वर्षीय छात्र को मारी गोली, स्थिति नाजुक लक्ष्मीपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत नजारी पंचायत के नजारी निवासी अभिषेक कुमार चौरसिया उर्फ विक्की को अपराधियों ने गोली मार कर एवं छुरा भोंक कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इलाज हेतु जमुई सदर अस्पताल भेजा गया. जहां प्राथमिक उपचार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:54 PM

17 वर्षीय छात्र को मारी गोली, स्थिति नाजुक

लक्ष्मीपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत नजारी पंचायत के नजारी निवासी अभिषेक कुमार चौरसिया उर्फ विक्की को अपराधियों ने गोली मार कर एवं छुरा भोंक कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इलाज हेतु जमुई सदर अस्पताल भेजा गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएचसीएच भेजा गया.

घटना के बाबत परिजनों ने बताया कि बीते शनिवार को दिन के नौ-दस बजे के आसपास किसी ने टेलीफोन कर हाई स्कूल बंगरडीह के पास विक्की को बुलाया जिस पर उसने घर में परिजनों से बोल कर निकला कि छात्रवृति का फार्म भरने बंगरडीह हाई स्कूल जा रहा हूं. तब से वह घर वापस लौट कर नहीं आया. परिजन ने बताया कि काफी खोजबीन किया.

लेकिन कोई पता नहीं चला तो इसकी सूचना थाना को दिया. दूसरे दिन सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मटिया बाजार से उत्तर छप्परघुटो गांव के पास जंगल में एक लड़का घायल अवस्था में कराह रहा था. सूचना पाकर पुलिस ने उसे तत्काल इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज कर घटना की जानकारी लेनी शुरू किया. इस बाबत थानाध्यक्ष देवानंद पासवान ने बताया कि विक्की को टेलीफोन पर हाई स्कूल के पास बुलाया. उसके बाद उसे दिघरा गांव ले गया.

वहां से शाम में उसे छप्परघुटो गांव से उत्तर जंगल में ले जाकर गोली मारा तथा चेहरे पर चाकू से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. अपराधी समझा कि यह मर चुका है. सुबह यह किसी तरह छप्परघुटो गांव पहुंचा तो गांव वालों ने इसे खाट पर लेटा कर पुलिस को सूचना दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधी की पहचान कर ली गयी है.

जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. जख्मी विक्की बोलने में असमर्थ है. उसके ठीक होने पर फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कार्रवाई शुरू की जायेगी. अपराधियों ने विक्की का मोटरसाइकिल और मोबाइल भी गायब कर दिया.ऐसा प्रतीत होता है कि मामला प्रेम प्रसंग का है.

Next Article

Exit mobile version