अगलगी से हजारों रुपये का नुकसान
अगलगी से हजारों रुपये का नुकसान फोटो-25चित्र परिचय: छत पर लगी आग, उठते धुंएप्रतिनिधि, कजरारविवार को कजरा बाजार निवासी बटोरन साव के खुले छत पर रखे पुआल में आग लग गयी. जिससे छत पर रखे रजाई, तोशक, तकिया, धूप में सूखने के लिए रखे लगभग एक क्विंटल गेहूं सहित अन्य सामान जल कर राख हो […]
अगलगी से हजारों रुपये का नुकसान फोटो-25चित्र परिचय: छत पर लगी आग, उठते धुंएप्रतिनिधि, कजरारविवार को कजरा बाजार निवासी बटोरन साव के खुले छत पर रखे पुआल में आग लग गयी. जिससे छत पर रखे रजाई, तोशक, तकिया, धूप में सूखने के लिए रखे लगभग एक क्विंटल गेहूं सहित अन्य सामान जल कर राख हो गये. इस संबंध में श्री साव के पुत्र रोहित कुमार ने बताया कि शायद आग किसी बच्चे के द्वारा पटाखा छोडने से लगी. जिसे बाजार में आये राहगीर ने देखा. आग लगने के बाद पड़ोसी नेपाली साव सहित अन्य लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. घटना की सूचना अंचलाधिकारी सूर्यगढ़ा को दी गयी है.विद्युत स्पर्शाघात से मौतचानन. शनिवार की देर शाम स्थानीय थाना अंतर्गत बतसपुर गांव निवासी सकलदेव यादव के 12 वर्षीय पुत्र रवि कुमार की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गयी. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रवि कुमार पड़ोसी के घर में बिजली के तार जोड़ने के लिए गया हुआ था. इसी क्रम में बिजली की करंट लगने से उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.