सड़क नर्मिाण के दौरान उड़ रहे धूल से लोगों को हो रही परेशानी

सड़क निर्माण के दौरान उड़ रहे धूल से लोगों को हो रही परेशानीलखीसराय. जिले के बड़हिया से होकर गुजरने वाले एनएच 80 के मरम्मती कार्य के दौरान उड़ने वाले धूल से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जिससे वे बीमार हो रहे हैं. लोगों को धूल जनित रोग दमा, खांसी आदि की शिकायत मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 7:10 PM

सड़क निर्माण के दौरान उड़ रहे धूल से लोगों को हो रही परेशानीलखीसराय. जिले के बड़हिया से होकर गुजरने वाले एनएच 80 के मरम्मती कार्य के दौरान उड़ने वाले धूल से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जिससे वे बीमार हो रहे हैं. लोगों को धूल जनित रोग दमा, खांसी आदि की शिकायत मिल रही है. तहदिया से रामपुर डुमरा तक सात किलोमीटर लंबी एनएच 80 सड़क के जर्जर होने से काफी मात्रा में धूल उड़ रहे हैं. वहीं इसके मरम्मती कार्य के दौरान भी धूल उड़ने से लोगों को परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं सड़क निर्माण कार्य से सुबह शाम आने जाने वाले को जाम की समस्या से भी जूझना पड़ता है. बताते चलें कि वर्षो से जिले के तहदिया से रामपुर डुमरा तक सात किलोमीटर तक पथ छोटी बड़ी वाहनों के परिचालन से जर्जर हो चुकी थी. जिसके कारण सुर्खियों में यह पथ निर्माण कार्य रहने के कारण एनएचएआइ ने सात किलोमीटर सड़क की जीर्णोद्धार के लिए आठ करोड़ रुपये राशि का आवंटन किया. तीन किलोमीटर पीसीसी ढ़लाई व चार किलोमीटर सड़क मरम्मती का आवंटन किया. जिसके तहत इंदुपर तक पीसीसी की ढ़लाई समाप्त होकर लोहिया चौक से राजाजी ठाकुरबाड़ी तक निर्माण कार्य जारी है. जिसके कारण वन वे मार्ग हो जाने के कारण आने जाने वाहनों को जाम से गुजरना होता है.

Next Article

Exit mobile version