महावीर प्रतिमा चोरी को लेकर एक हिरासत में , छापेमारी अभियान जारीफोटो 14 सी (अपराधियों व भगवान महावीर की चोरी गयी प्रतिमा की तलाश में खोजी कुत्ता को लेकर छापेमारी करती पुलिस)अपराधियों के खोजबीन को लेकर लगातार चलता रहेगा छापेमारी अभियानरविवार को भी दिन भर चला छापेमारीप्रतिनिधि, जमुई बीते शुक्रवार की रात्रि जिले के खैरा प्रखंड के जन्मस्थान से चोरी हुए भगवान महावीर की प्रतिमा को लेकर पुलिस प्रशासन ने जिला मुख्यालय सहित सीमावर्ती इलाकों में रविवार को सघन छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. मूर्ति चोरी की घटना को लेकर जिला मुख्यालय के चौक-चौराहा पर पुलिस जवानों द्वारा शनिवार संध्या और रविवार को भी वाहन चालकों की तलाशी लिया गया. इसके अलावे खैरा प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणा भाग के जंगल व सीमावर्ती क्षेत्र में सीआरपीएफ व एसएसबी जवानों द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. पुलिस जवान खोजी कुत्ता का भी सहारा लेकर रविवार को दिन भर छापेमारी किया. जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान पुलिस खैरा थाना क्षेत्र के ही रोपावेल गांव से शंकर साव नामक व्यक्ति को गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है. इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने कहा कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से कार्य कर रही है. इसे लेकर एसआइटी का गठन किया गया है. डोग स्काड भी मंगाया गया है. एसएफएल की टीम भी जमुई पहुंच गयी है. पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि पुलिस मंदिर के गार्ड सहित दो अन्य लोगों से भी पूछताछ जारी है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जो प्रतिमा के पता लगाने तथा अपराधियों की गिरफ्तारी तक चलता रहेगा. जल्द ही मूर्ति का पता लगा लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
महावीर प्रतिमा चोरी को लेकर एक हिरासत में , छापेमारी अभियान जारी
महावीर प्रतिमा चोरी को लेकर एक हिरासत में , छापेमारी अभियान जारीफोटो 14 सी (अपराधियों व भगवान महावीर की चोरी गयी प्रतिमा की तलाश में खोजी कुत्ता को लेकर छापेमारी करती पुलिस)अपराधियों के खोजबीन को लेकर लगातार चलता रहेगा छापेमारी अभियानरविवार को भी दिन भर चला छापेमारीप्रतिनिधि, जमुई बीते शुक्रवार की रात्रि जिले के खैरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement