जन्मस्थान से प्रतिमा चोरी मामले में माओवादी संगठन ने दिया अपनी प्रतक्रियिा

जन्मस्थान से प्रतिमा चोरी मामले में माओवादी संगठन ने दिया अपनी प्रतिक्रिया जमुई- जिले के खैरा थाना क्षेत्र जन्म स्थान में स्थापित विश्व प्रसिद्ध भगवान महावीर प्रतिमा चोरी मामले को लेकर भाकपा माओवादी संगठन ने अपनी प्रतिक्रिया दिया है. प्रभात खबर कार्यालय को दूरभाष पर इस बाबत जानकारी देते हुए माओवादी संगठन के पूर्वी बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 7:26 PM

जन्मस्थान से प्रतिमा चोरी मामले में माओवादी संगठन ने दिया अपनी प्रतिक्रिया जमुई- जिले के खैरा थाना क्षेत्र जन्म स्थान में स्थापित विश्व प्रसिद्ध भगवान महावीर प्रतिमा चोरी मामले को लेकर भाकपा माओवादी संगठन ने अपनी प्रतिक्रिया दिया है. प्रभात खबर कार्यालय को दूरभाष पर इस बाबत जानकारी देते हुए माओवादी संगठन के पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमिटि के प्रवक्ता लालजीत कोड़ा ने बताया कि इस घटना में संगठन का कोई हाथ नहीं है. बल्कि संगठन इस घटना की भर्त्सना करती है. प्रवक्ता लालजीत कोड़ा ने बताया कि प्रतिमा चोरी माले को लेकर संगठन के सदस्य भी अपराधिक गिरोह के सदस्यों की तलाश कर रही है. प्रवक्ता लालजीत कोड़ा अपनी ओर से खुलासा करते हुए कहा कि प्रतिमा चोरी मामले में जिले के दक्षिणी भाग में सक्रिय प्रकाश रजक सहित अन्य छोटे-छोटे गिरोह की संलिप्ता से इंकार नहीं किया जा सकता है. नक्सली प्रवक्ता ने बताया कि मूर्ति चोर गिरोह के साथ स्थानीय सक्रिय अपराधिक गिरोह का साथ होने के उपरांत यह घटना सफल हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version