मूर्ति चोरी होने से जैन समुदाय के लोग आहत

मूर्ति चोरी होने से जैन समुदाय के लोग आहत फोटो 14 (जायजा लेने जन्मस्थान पहुंची साध्वी संप्रज्ञा जी व अन्य लोग), 16 (पुलिस महानिरीक्षक बच्चू सिंह मीणा से जन्म स्थान में बातचीत करते जैन सोसाइटी के अखिल भारतीय अध्यक्ष कमल सिंह रामपुरिया व अन्य लोग)सिकंदरा . भगवान महावीर की 2600 वर्ष पुरानी मूर्ति के जन्मस्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 8:15 PM

मूर्ति चोरी होने से जैन समुदाय के लोग आहत फोटो 14 (जायजा लेने जन्मस्थान पहुंची साध्वी संप्रज्ञा जी व अन्य लोग), 16 (पुलिस महानिरीक्षक बच्चू सिंह मीणा से जन्म स्थान में बातचीत करते जैन सोसाइटी के अखिल भारतीय अध्यक्ष कमल सिंह रामपुरिया व अन्य लोग)सिकंदरा . भगवान महावीर की 2600 वर्ष पुरानी मूर्ति के जन्मस्थान से चोरी हो जाने से देश विदेश में रह रहे जैन समुदाय के लोग काफी आहत हैं और प्रतिमा चोरी की घटना से आहत होकर जैन समुदाय के लोगों ने उपवास प्रारंभ कर दिया है. उक्त बातें जैन श्वेतांबर सोसाईटी के अखिल भारतीय अध्यक्ष कमल सिंह जी रामपुरिया ने रविवार को जन्मस्थान में विशेष बातचीत में बताया कि मूर्ति चोरी की सूचना मिलने के बाद रविवार को ही लछुआड़ पहुंच गये थे. इसके अलावे वीरायतन संस्था के मुख्य संरक्षिका जैन साध्वी डाॅ संप्रज्ञा जी,चंद्रप्रभा नंदलाल ट्रस्ट अहमदबाद के अध्यक्ष परेश नंदलाल सेठ के अलावे जैन समुदाय के कई लोगों ने जन्मस्थान पहुंच कर घटना का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version