हेडिंग : आइजी ने जन्मस्थान पहुंच कर लिया घटना का जायजा
हेडिंग : आइजी ने जन्मस्थान पहुंच कर लिया घटना का जायजा भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक बच्चू सिंह मीणा ने रविवार को जन्मस्थान पहुंच कर घटना का जायजा लिया. आइजी श्री मीणा ने एसपी जयंतकांत और जैन श्वेतांबर सोसाइटी के अखिल भारतीय अध्यक्ष कमल सिंह रामपुरिया के अलावा कई लोगों से घटना के संबंध में […]
हेडिंग : आइजी ने जन्मस्थान पहुंच कर लिया घटना का जायजा भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक बच्चू सिंह मीणा ने रविवार को जन्मस्थान पहुंच कर घटना का जायजा लिया. आइजी श्री मीणा ने एसपी जयंतकांत और जैन श्वेतांबर सोसाइटी के अखिल भारतीय अध्यक्ष कमल सिंह रामपुरिया के अलावा कई लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली. —————लछुआड़ निवासी चंदन सिंह व सिकंदरा निवासी मो गुड्डू को हिरासत में लिया है. वहीं पुलिस ने मो गुड्डू के बोलेरो को भी जब्त कर लिया है. बताते चले कि मूर्ति चोरी की घटना में अपराधियों ने बोलेरो का उपयोग किया था. वहीं मो गुड्डू के जब्त बोलेरो की डिक्की में पुलिस ने काले रंग का पत्थरनुमा टुकड़ा बरामद किया है.