एफएसएल टीम ने लिया मूर्ति के पत्थर का सैंपल सिकंदरा . रविवार को पटना से जन्मस्थान पहुंची एफएसएल की तीन सदस्यीय टीम ने घटना स्थल के समीप से प्रतिमा के टूटे टुकड़े के सैंपल जांच के लिये बरामद किया है.वहीं घटना स्थल पर पड़े सावल व लोहे के रॅाड की भी फिंगर प्रिंट के मिलान के लिए जब्त किया है.विदित हो कि जन्मस्थान मेें मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा था.जिसके लिए मंदिर परिसर में सावल व लोहे का मोटा रॉड रखा गया था. पुलिस का मानना हैं कि चोरो ने मूर्ति को उखाड़ने के लिए इसी सावल का इस्तमाल किया है और सावल के फिंगर प्रिंट का संदिग्धों के फिंगर प्रिंट से मिलान करने के लिए जब्त किया गया है. वहीं एफएसएल की टीम सिंकदरा से गिरफ्तार किये गये मो.गड्डू के बोलेरो से बरामद काले पत्थर व चुर्ण का मिलान मूर्ति के टुकड़े से करेगी.
एफएसएल टीम ने लिया मूर्ति के पत्थर का सैंपल
एफएसएल टीम ने लिया मूर्ति के पत्थर का सैंपल सिकंदरा . रविवार को पटना से जन्मस्थान पहुंची एफएसएल की तीन सदस्यीय टीम ने घटना स्थल के समीप से प्रतिमा के टूटे टुकड़े के सैंपल जांच के लिये बरामद किया है.वहीं घटना स्थल पर पड़े सावल व लोहे के रॅाड की भी फिंगर प्रिंट के मिलान […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है