गृह मंत्री से मिलकर सांसद ने की मूर्ति बरामदगी की मांग

जमुई : स्थानीय सांसद चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिल कर जन्मस्थान से शुक्रवार 27 नवंबर को भगवान महावीर की 2600 वर्ष पुरानी चोरी हुई मूर्ति बरामदगी की मांग की है. सांसद चिराग पासवान ने इस बाबत विज्ञप्ति देते हुए बताया कि उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को इस घटना से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 6:44 PM

जमुई : स्थानीय सांसद चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिल कर जन्मस्थान से शुक्रवार 27 नवंबर को भगवान महावीर की 2600 वर्ष पुरानी चोरी हुई मूर्ति बरामदगी की मांग की है.

सांसद चिराग पासवान ने इस बाबत विज्ञप्ति देते हुए बताया कि उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को इस घटना से अवगत कराते हुए बताया कि जमुई जिला के खैरा प्रखंड के लछुआड़ में विगत 27 नवंबर को भगवान महावीर की अति प्राचीन मूर्ति चोरी हो गयी है और इस मूर्ति को अभी तक राज्य सरकार या स्थानीय प्रशासन बरामद नहीं कर पायी है.

सांसद श्री पासवान ने गृहमंत्री से आग्रह किया कि वे विशेष रूचि लेकर शीघ्र अतिशीघ्र त्वरित कार्रवाई का आदेश जारी करें और अगर आवश्यकता हो तो एक विशेष जांच दल को भी घटना स्थल पर रवाना किया जाय. ताकि इस घटना का उदभेदन हो सके और इसमें लिप्त सभी अपराधी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सांसद के अनुरोध पर बिहार के मुख्यमंत्री और आइबी के निदेशक को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया और सांसद को आश्वासन दिया कि मूर्ति बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा तथा आवश्यकता पड़ी तो भारत सरकार इस मूर्ति चोरी के उदभेदन व बरामदगी के लिए विशेष टीम भी गठित करेगी.

Next Article

Exit mobile version