26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

गृह मंत्री से मिलकर सांसद ने की मूर्ति बरामदगी की मांग

जमुई : स्थानीय सांसद चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिल कर जन्मस्थान से शुक्रवार 27 नवंबर को भगवान महावीर की 2600 वर्ष पुरानी चोरी हुई मूर्ति बरामदगी की मांग की है. सांसद चिराग पासवान ने इस बाबत विज्ञप्ति देते हुए बताया कि उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को इस घटना से […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमुई : स्थानीय सांसद चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिल कर जन्मस्थान से शुक्रवार 27 नवंबर को भगवान महावीर की 2600 वर्ष पुरानी चोरी हुई मूर्ति बरामदगी की मांग की है.

सांसद चिराग पासवान ने इस बाबत विज्ञप्ति देते हुए बताया कि उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को इस घटना से अवगत कराते हुए बताया कि जमुई जिला के खैरा प्रखंड के लछुआड़ में विगत 27 नवंबर को भगवान महावीर की अति प्राचीन मूर्ति चोरी हो गयी है और इस मूर्ति को अभी तक राज्य सरकार या स्थानीय प्रशासन बरामद नहीं कर पायी है.

सांसद श्री पासवान ने गृहमंत्री से आग्रह किया कि वे विशेष रूचि लेकर शीघ्र अतिशीघ्र त्वरित कार्रवाई का आदेश जारी करें और अगर आवश्यकता हो तो एक विशेष जांच दल को भी घटना स्थल पर रवाना किया जाय. ताकि इस घटना का उदभेदन हो सके और इसमें लिप्त सभी अपराधी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सांसद के अनुरोध पर बिहार के मुख्यमंत्री और आइबी के निदेशक को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया और सांसद को आश्वासन दिया कि मूर्ति बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा तथा आवश्यकता पड़ी तो भारत सरकार इस मूर्ति चोरी के उदभेदन व बरामदगी के लिए विशेष टीम भी गठित करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels