गृह मंत्री से मिले जैन समुदाय के लोग
गृह मंत्री से मिले जैन समुदाय के लोग सिकंदरा : सिकंदरा के जन्मस्थान से भगवान महावीर की 2600 साल पुरानी प्रतिमा की चोरी की घटना से आहत जैन समुदाय के लोगों ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिल कर मूर्ति बरामदगी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. उक्त आशय की जानकारी प्रभात […]
गृह मंत्री से मिले जैन समुदाय के लोग
सिकंदरा : सिकंदरा के जन्मस्थान से भगवान महावीर की 2600 साल पुरानी प्रतिमा की चोरी की घटना से आहत जैन समुदाय के लोगों ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिल कर मूर्ति बरामदगी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. उक्त आशय की जानकारी प्रभात खबर से बातचीत के दौरान जैन श्वेतांबर सोसाइटी के अखिल भारतीय अध्यक्ष कमल सिंह रामपुरिया ने बताया कि दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोग भगवान महावीर की प्रतिमा चोरी हो जाने से निराश और मायूस है.
उन्होंने बताया कि प्रतिमा चोरी होने से आहत जैन समाज के लोग मुंबई,अहमदाबाद व कोलकाता समेत देश के विभिन्न हिस्सों में तीन दिनों से उपवास कर रहे है. वहीं भगवान की वापसी को लेकर कई जगहों पर विशेष पूजा व जाप करवाया जा रहा है. जैन श्वेतांबर सोसाइटी के अध्यक्ष कमल सिंह रामपुरिया मूर्ति चोरी की घटना के बाद शनिवार से ही लछुआड़ में डेरा डाले है.
सोमवार को लछुआड़ स्थित जैन धर्मशाला के अपने कक्ष में प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने बताया कि बुधवार को मेरे नेतृत्व में जैन समाज का शिष्टमंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर जल्द से जल्द मूर्ति बरामदगी की मांग करेगा.
उन्होंने चोरी हुई प्रतिमा की बरामदगी को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई पर भरोसा जताते हुए स्थानीय लोगों से भी इसमें सहयोग करने की अपील की.