आदिम जनजाति की समस्या को लेकर बैठक

आदिम जनजाति की समस्या को लेकर बैठक चंद्रमंडीह. प्रखंड के फरियताडीह पंचायत अंर्तगत कैलीडीह गांव में सोमवार को बच्चु पुजहर की अध्यक्षता में माल पहाडि़या आदिम जनजाति की जन समस्या को लेकर एक बैठक की गयी़ बैठक में प्रखंड के कई पंचायतों से आए लोगों ने बारी-बारी से अपने-अपने जन समस्याओं को रखा़ मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 6:44 PM

आदिम जनजाति की समस्या को लेकर बैठक चंद्रमंडीह. प्रखंड के फरियताडीह पंचायत अंर्तगत कैलीडीह गांव में सोमवार को बच्चु पुजहर की अध्यक्षता में माल पहाडि़या आदिम जनजाति की जन समस्या को लेकर एक बैठक की गयी़ बैठक में प्रखंड के कई पंचायतों से आए लोगों ने बारी-बारी से अपने-अपने जन समस्याओं को रखा़ मौके पर उपस्थित माल पहाडि़या आदिम जन जाति संघ के प्रदेश अध्यक्ष विस्पत नैया एवं मुख्य सचिव मोहन खैरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि माल पहाडि़या आदिम जनजाति समाज के लोग शिक्षा के अभाव में आज तक हासिये पर हैं. इस समाज के लोगों को अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरुक होने की आवश्यकता है. अभिभावक जागरुक होकर अपने-अपने बच्चों को ससमय स्कूल भेजने की जिम्मेवारी लेनी होगी. तभी हमारे बच्चे शिक्षित होगें. शिक्षा के बिना हमारी जाति का उत्थान संभव नहीं है़ वक्ताओं ने बैठक के दौरान समाज के लोगों को शराब से भी परहेज करने की अपील किया़ मौके पर फूलदेव खैरा, नागेश्वर पुजहर,झारी पुजहर,मीठू पुजहर, सोमर पुजहर,मनी पुजहर,बालो पुजहर,शंभू पुजहर, विनोद पुजहर,कारु पुजहर,उपेंद्र पुजहर,दारो पुजहर,रघु पुजहर,भगलू पुजहर, अशोक पुजहर,तेजो पुजहर,सुरेश पुजहर,भुदल पुजहर,गनौरी पुजहर,मेघू पुजहर,मथुरा पुजहर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version