विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक

विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक फोटो : 2(बैठक में भाग लेते डीएम डा. कौशल किशोर व अन्य)जमुई जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक हुई. बैठक में डीएम श्री किशोर ने सिविल सर्जन डाॅ अजीत कुमार को सभी अतिरिक्त प्राथमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 6:44 PM

विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक फोटो : 2(बैठक में भाग लेते डीएम डा. कौशल किशोर व अन्य)जमुई जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक हुई. बैठक में डीएम श्री किशोर ने सिविल सर्जन डाॅ अजीत कुमार को सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मत हुए प्राथमिकता सूची बना कर भेजने का निर्देश दिया. जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों के बीच अनुदान की राशि का ससमय वितरण करने तथा सभी अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति की जांच करा कर प्रतिवेदन समर्पित करने और पोस्टमार्टर हाऊस को नवनिर्मित भवन में अविलंब शिफ्ट करने का निर्देश दिया. उन्होंने मृत जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के आश्रितों को नौकरी हेतु अनुकंपा समिति की बैठक करने और दो दिसंबर तक लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण करने का निर्देश दिया. जिला कल्याण पदाधिकारी को छात्रवृत्ति का वितरण ससमय करने तथा विभिन्न विद्यालयों में राशि भेजने का निर्देश दिया. मध्याह्न भोजन प्रभारी को सभी सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाने हेतु गैस कनेक्शन शिविर लगा कर वितरक के माध्यम से देने तथा मध्याह्न भोजन की आपूर्ति ससमय करने का निर्देश दिया. जिला पंचायतीराज पदाधिकारी को पंचायत निर्वाचन हेतु मतदाता सूची का विखंडन निर्धारित समय सीमा के अंदर करने और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को शहर में पार्किंग व नो पार्किंग स्थल का चयन कर बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष को ट्रैफिक प्लान का निर्देश दिया. इस अवसर पर डीडीसी सतीश कुमार शर्मा,जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार,एसडीओ विजय कुमार,डीसीएलआर संजय कुमार,डीईओ बीएन झा,जिला कल्याण पदाधिकारी सत्यनारायण राम,जिला पंचायतीराज पदाधिकारी,मो शोएब ,सिविल सर्जन डाॅ अजीत कुमार के अलावे दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version