मिशन इंद्रधनुष तथा महिला व बाल स्वास्थ्य विषय पर कार्यक्रम का आयोजन
मिशन इंद्रधनुष तथा महिला व बाल स्वास्थ्य विषय पर कार्यक्रम का आयोजन फोटो : 9 (परिचर्चा में भाग लेते सिविल सर्जन डा. अजीत कुमार व अन्य)जमुई . सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में सोमवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के मंझवे गांव में मिशन इंद्रधनुष तथा महिला एवं बाल स्वास्थ्य को लेकर टीकाकरण शिविर का […]
मिशन इंद्रधनुष तथा महिला व बाल स्वास्थ्य विषय पर कार्यक्रम का आयोजन फोटो : 9 (परिचर्चा में भाग लेते सिविल सर्जन डा. अजीत कुमार व अन्य)जमुई . सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में सोमवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के मंझवे गांव में मिशन इंद्रधनुष तथा महिला एवं बाल स्वास्थ्य को लेकर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. इसके पूर्व सर्वप्रथम मध्य विद्यालय नवीनगर के छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों के सहयोग से जागरूकता रैली निकाली गयी. इसके पश्चात परिचर्चा का आयोजन किया गया,जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डा.अजीत कुमार,सहायक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. विजयेंद्र सत्यार्थी,नोडल पदाधिकारी डाॅ अंजनी कुमार सिन्हा,डा. वीणा सिंह व मुखिया घनश्याम प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन श्री कुमार ने संपूर्ण टीकाकरण की जानकारी दी और सीडीपीओ वंदना दास ने महिलाओं को पोषण से संबंधित जानकारी दी. वही क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एमआर आलम ने मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी. अंत विषय वस्तु प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को दीवार घड़ी देकर पुरस्कृत किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया. मौके पर डाॅ उमेश शर्मा,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक महेश रंजन,सुदर्शन किशोर झा,अनिल कुमार,भोला राम,विनोद सिंह,अरूण कुमार ठाकुर,अशोक मंडल आदि मौजूद थे.