जिला सलाहकार समिति के सदस्य बने धीरज
जिला सलाहकार समिति के सदस्य बने धीरजफोटो संख्या: 14 : धीरज कुमारलखीसराय. नेहरू युवा केन्द्र संगठन मंडल निदेशक बिहार पटना के अनिल कुमार कौशिक के पत्र के आलोक में भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरज कुमार को जिला परामर्शदातृ समिति युवा कार्यक्रम हेतु जिला सलाहकार समिति सदस्य बनाया गया है. माननीय महानिदेशक महोदय नेहरू युवा केन्द्र संगठन दिल्ली […]
जिला सलाहकार समिति के सदस्य बने धीरजफोटो संख्या: 14 : धीरज कुमारलखीसराय. नेहरू युवा केन्द्र संगठन मंडल निदेशक बिहार पटना के अनिल कुमार कौशिक के पत्र के आलोक में भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरज कुमार को जिला परामर्शदातृ समिति युवा कार्यक्रम हेतु जिला सलाहकार समिति सदस्य बनाया गया है. माननीय महानिदेशक महोदय नेहरू युवा केन्द्र संगठन दिल्ली के द्वारा नामित किये जाने के बाद आदेश की प्रतिलिपि जिला को भेजी गयी. इस संबंध में श्री कौशिक ने बधाई देते हुए कहा है कि नेहरू युवा केन्द्र की स्थापना गैर छात्र व ग्रामीण युवाओं के र्स्वागीण विकास व उन्हें राष्ट्र के नव निर्माण में सहभागिता, आपसी सद्भाव, रचनात्मक कार्यों के लिए किया गया है. इस कार्य में बहुमूल्य मार्गदर्शन मिलेगा. जिससे समाज में नव निर्माण में बिहार के युवाओं को सहयोग होगा.