पीड़िता ने लगायी पुलिस प्रशासन से गुहार
पीड़िता ने लगायी पुलिस प्रशासन से गुहारमेदनीचौकी. थाना क्षेत्र के किरणपुर निवासी अर्जुन मिस्त्री की नबालिग पुत्री के साथ गांव के ही लोगों ने अश्लील हरकतें की व भद्दी-भद्दी गाली-गलौज करते हुए रड से मारपीट कर जख्मी कर दिया. जिससे उसका सिर फट गया व वह बेहोश होकर गिर पड़ी. बाद में ग्रामीणों के घटना […]
पीड़िता ने लगायी पुलिस प्रशासन से गुहारमेदनीचौकी. थाना क्षेत्र के किरणपुर निवासी अर्जुन मिस्त्री की नबालिग पुत्री के साथ गांव के ही लोगों ने अश्लील हरकतें की व भद्दी-भद्दी गाली-गलौज करते हुए रड से मारपीट कर जख्मी कर दिया. जिससे उसका सिर फट गया व वह बेहोश होकर गिर पड़ी. बाद में ग्रामीणों के घटना स्थल पर जुटने पर वे लोग भाग खड़े हुए. इस संबंध में पीड़िता के पिता अर्जुन मिस्त्री के द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. जिसमें मूसो यादव, छटाकी यादव, मुन्ना यादव, पवन यादव, गोरी यादव पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. घायल लड़की को सूर्यगढ़ा पीएचसी में इलाज के लिए भरती कराया गया है. सूर्यगढ़ा प्रखंड को 2864 नये राशन कार्ड मिलेमेदनीचौकी. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रखंड के कुल 2864 नये राशन कार्ड उपलब्ध कराये गये हैं. जल्द ही लाभुकों के बीच कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी धरमवीर कुमार प्रभाकर ने दी. 10 को होगी अनुश्रवण कमेटी की बैठकमेदनीचौकी. 10 दिसंबर को मध्याह्न भोजन अनुश्रवण कमेटी की बैठक प्रखंड कार्यालय के आंबेडकर सभागार भवन में की जायेगी. इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी धरमवीर कुमार प्रभाकर ने दी. पीएचसी में मना एड्स दिवसमेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा पीएचसी स्थित आइटीसी कक्ष में एड्स दिवस के अवसर पर 60 स्वास्थ्य कर्मियों व रोगियों की एचआइवी की जांच के लिए सैंपल लिया गया. लैब टेक्निशियन ब्रज मोहन द्वारा जांच की जा रही है. स्वास्थ्य कर्मी राधिका कुमारी मेहता द्वारा एड्स संबंधी बचाव व बीमारी की जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि संक्रमित यौन संबंध से एड्स होने का खतरा प्रबल रहता है. माता-पिता से भी बच्चों को यह रोग होने की अशंका रहती है. रक्तदान से भी संक्रमण का खतरा रहता है नये सीरींज के इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. हमेशा सतर्कता व निरोध का प्रयोग की सलाह दी गयी. उन्होंने कहा कि आइसीटीसी विभाग उपेक्षित पड़ा हुआ है. सीरींज , निरोध आदि भी यहां उपलब्ध नहीं है. 136 इंदिरा आवास का होगा निर्माणमेदनीचौकी. मुख्यमंत्री इंदिरा आवास जीर्णोद्यार योजना के तहत कुल 136 आवासों की स्वीकृति दी गयी है. इनमें ताजपुर पंचायत के मनोहर रजक, सविता कुमारी, फूलो देवी, दुखन चौधरी, मैथिली सदा, मिथलेश देवी, अमोल रजक, अवगिल रामपुर पंचायत के सुकन सदा, कारे सदा, अमीर पासवान, प्रभु पासवान, कमलेशिया देवी, युगल सदा, कामो पासवान, उपेन्द्र पासवान, किरण पुर पंचायत के मीना देवी, साबित्री देवी शामिल हैं. इनके अलावा बरियारपुर पंचायत में 15, जकड़पुरा में एक, कवादपुर में दो, घोसेठ में 11, चंदनपुरा में छह, श्री किशुन में सात, कसवा में छह, महमद पुर में चार, अली नगर में दो, महेशपुर में 11 तथा उरैन पंचायत में 16 लाभार्थी शामिल हैं. उक्त लाभार्थियों को इंदिरा आवास आधे-अधूरे हैं. बीडीओ धरमवीर कुमार प्रभाकर ने बताया कि लाभुकों को अधूरे इंदिरा आवास को पूर्ण करने के लिए 30 हजार राशि उपलब्ध करायी गयी है.