बड़हिया स्टेशन पर गंदगी का अंबार
बड़हिया स्टेशन पर गंदगी का अंबारबड़हिया. करोड़ों रुपये की आमदनी देने वाला बड़हिया रेलवे स्टेशन पर इन दिनों गंदगी का अंबार लगा है. स्टेशन पर महीनों से सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी हे. कचरा के सड़ने के कारण अब बदबू लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है. सफाई की जिम्मेदारी लेने के […]
बड़हिया स्टेशन पर गंदगी का अंबारबड़हिया. करोड़ों रुपये की आमदनी देने वाला बड़हिया रेलवे स्टेशन पर इन दिनों गंदगी का अंबार लगा है. स्टेशन पर महीनों से सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी हे. कचरा के सड़ने के कारण अब बदबू लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है. सफाई की जिम्मेदारी लेने के लिए कोई भी रेलकर्मी तैयार नहीं हैं. बड़हिया रेल यात्री संघ के द्वारा जब स्थानीय स्टेशन प्रबंधक एसकेझा का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया गया तो उन्होंने अपनी असमर्थता जताते हुए बताया कि सफाई कार्य में लगा ढेकेदार मिथिलेश कुमार नहीं आते हैं. उनसे संपर्क भी नहीं हो पा रहा है. मामले की जानकारी विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दी गयी है. उन्होंने बताया कि स्टेशन पर सफाई का कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा. वहीं स्थानीय वार्ड आयुक्त अमित कुमार, यात्री मंटू सिंह, कमलनयन सिंह, बबलू कुमार, मनोज कुमार आदि के मुताबिक अगर स्टेशन पर सफाई की व्यवस्था शीघ्र चालू नहीं की गयी तो अगामी 11 दिसंबर को एक दिवसीय सांकेतिक धरना देने का निर्णय लिया गया है. लोगों के मुताबिक त्योहारों के महीने में भी बड़हिया स्टेशन पर गंदगी का अंबार लगा रहा. स्थानीय रेलकर्मी समस्या को लेकर संबेदनशील नहीं रहे. सफाई की राशि का लूट खसोट हो रहा है. इधर बड़हिया पैसेंजरर्स एशोसियेसन के पदाधिकारियों के मुताबिक स्वच्छता के नाम पर यात्रियों से टैक्स की वसूली शुरू है. जबकि बड़हिया स्टेशन की स्थिति नरकीय बनी हुई है. अगर समस्या का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो एसोशियेशन आंदोलन करने को विवश होगा.