स्वास्थ्य टीम पहुंची जतहर गांव

स्वास्थ्य टीम पहुंची जतहर गांव खैरा . प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य टीम नक्सल प्रभावित हरनी पंचायत के जतहर गांव पहुंच कर वहा के ग्रामीण लोगों की जांच कर दवाई का वितरण किया. इस बाबत मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. टीएन प्रसाद ने बताया कि जतहर गांव में 50 लोगों का मलेरिया की जांच की गई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:53 PM

स्वास्थ्य टीम पहुंची जतहर गांव खैरा . प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य टीम नक्सल प्रभावित हरनी पंचायत के जतहर गांव पहुंच कर वहा के ग्रामीण लोगों की जांच कर दवाई का वितरण किया. इस बाबत मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. टीएन प्रसाद ने बताया कि जतहर गांव में 50 लोगों का मलेरिया की जांच की गई है. जिसमें 10 लोगों में मलेरिया पाया गया. इन लोगों को दवाई दी गयी. गांव में पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version