22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रश्वित लेते निगरानी के हत्थे चढ़े सिकंदरा कार्यक्रम पदाधिकारी

रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़े सिकंदरा कार्यक्रम पदाधिकारी फोटो : 12(निगरानी विभाग के कब्जे में सिकंदरा मनरेगा पी ओ रामकुमार)12 ए(मनरेगा कार्यालय का जांच करते निगरानी टीम)सिकंदरा(जमुई) निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को सिकंदरा के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी राम कुमार को उनके जमुई स्थित आवास से 36 हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे […]

रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़े सिकंदरा कार्यक्रम पदाधिकारी फोटो : 12(निगरानी विभाग के कब्जे में सिकंदरा मनरेगा पी ओ रामकुमार)12 ए(मनरेगा कार्यालय का जांच करते निगरानी टीम)सिकंदरा(जमुई) निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को सिकंदरा के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी राम कुमार को उनके जमुई स्थित आवास से 36 हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. प्रखंड क्षेत्र के गोखुला फतेहपुर पंचायत के मुखिया योगेंद्र मंडल की शिकायत पर निगरानी अन्वेशन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को तकरीबन 11 बजे मनरेगा पीओ राम कुमार के जमुई स्थित आवास पर धावा बोला. इस दौरान पीओ राम कुमार निगरानी विभाग द्वारा बिछाये गये जाल में आसानी से फंस गये और मुखिया योगेंद्र मंडल से मनरेगा योजना में लंबित बिल भुगतान के एवज में बतौर रिश्वत 36 हजार रूपया लेते दबोचे गये. पीओ रामकुमार की गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम ने सिकंदरा मनरेगा कार्यालय में आकर योजनाओं से संबंधित दस्तावेजों को जांच के लिए जब्त कर लिया. निगरानी विभाग के छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे डीएसपी विनय कुमार ने जांच के दौरान मनरेगा कार्यालय में संवाददाताओं को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चार दिन पूर्व गोखुला फतेहपुर पंचायत में मुखिया योगेंद्र मंडल ने सिकंदरा के मनरेगा पीओ रामकुमार द्वारा पंचायत में मनरेगा द्वारा संचालित 8 योजनाओं में लंबित 6 लाख 19 हजार 600 रूपया के भुगतान के लिए 36 हजार रुपया रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज करायी थी. मुखिया द्वारा शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद निगरानी विभाग ने एएसआई सुरेंद्र पासवान के द्वारा मामले का सत्यापन करवाया गया. मामला सही पाये जाने के बाद मंगलवार को शिकायतकर्ता योगेंद्र मंडल को रिश्वत देने के लिए पीओ के आवास पर भेजा गया. रिश्वत देने के पूर्व सभी नोटों का सीरियल नंबर दर्ज कर लिया गया था. रिश्वत देने के दौरान शिकायतकर्ता के साथ निगरानी के एएसआई सुरेंद्र पासवान भी मौजूद थे. पीओ द्वारा 36 हजार रुपया लेकर अपने जेब में रखने के बाद निगरानी की टीम ने धावा बोला और पीओ राम कुमार को रिश्वत के पैसे के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार के बाद निगरानी की टीम पीओ रामकुमार को लेकर पटना चली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें