स्नातक पार्ट वन प्रतष्ठिा की परीक्षा जारी

स्नातक पार्ट वन प्रतिष्ठा की परीक्षा जारीलखीसराय. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर द्वारा संचालित स्नातक पार्ट व प्रतिष्ठा परीक्षा के तहत जिले के तीन महाविद्यालय केएसएस कॉलेज लखीसराय, बीएनएम कॉलेज बड़हिया व इंटरनेशनल कॉलेज घोसैठ में सातवें दिन भी दोनों पाली में परीक्षा हुई. प्रथम पाली में वाणिज्य विषय व दूसरी पाली में अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:53 PM

स्नातक पार्ट वन प्रतिष्ठा की परीक्षा जारीलखीसराय. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर द्वारा संचालित स्नातक पार्ट व प्रतिष्ठा परीक्षा के तहत जिले के तीन महाविद्यालय केएसएस कॉलेज लखीसराय, बीएनएम कॉलेज बड़हिया व इंटरनेशनल कॉलेज घोसैठ में सातवें दिन भी दोनों पाली में परीक्षा हुई. प्रथम पाली में वाणिज्य विषय व दूसरी पाली में अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल व गृहविज्ञान विषयों की परीक्षा हुई. दोनों पाली में परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा दी. हलांकि तीनों केन्द्रों पर पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं देखी गयी. परंतु तीनों केन्द्र पर दंडाधिकारी मौजूद थे. केएसएस कॉलेज लखीसराय में प्रथम पाली में 12 परीक्षार्थी व दूसरी पाली में चारों विषयों में 191 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. वहीं बीएनएम कॉलेज बड़हिया में प्रथम पाली में शून्य व दूसरी पाली में अर्थशास्त्र व अंग्रेजी में कुल मिला कर 36 परीक्षार्थी शामिल हुए. केन्द्राधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य कौशल किशोर व डाॅ अरविन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षा पूर्णत: शांतिपूर्ण वातावरण में दोनों पाली में संपन्न हुआ. इग्नू की परीक्षा प्रारंभ लखीसराय. मंगलवार को जिले की महिला कॉलेज बड़हिया में इग्नू की स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री की परीक्षा आयोजित की गयी. जिसमें पटना, जमुई व बड़हिया इग्नू केन्द्रों के छात्र शामिल हुए. परीक्षा पूर्णत: शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. प्रथम पाली में 76 व दूसरी पाली में 478 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. प्रथम दिन जिन कोडों की परीक्षा हुई उनमें बीइजीइ 103, 108, एमएलआइ, एमएलएस, एनएचआइ, एमएसए, एनबीए आदि प्रमुख हैं. परीक्षा का पर्यवेक्षक केएसएस कॉलेज के प्रो श्यामनंदन प्रसाद सिंह केन्द्र पर मौजूद थे. जिन लोगों ने परीक्षा की निगरानी की उनमें प्रो सच्चिदानंद सिंह, डाॅ नीलू भरद्वाज, शंभु प्रसाद, अमरनाथ सिंह आदि थे. परीक्षा 30 दिसंबर तक चलेगी. केन्द्राधीक्षक सह प्राचार्य डाॅ विभा देवी ने बताया कि इग्नू द्वारा संचालित स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षा दोनों पाली में शांतिपूर्ण वातावरण में जारी है.

Next Article

Exit mobile version