सड़क दुर्घटना में एक घायल
सड़क दुर्घटना में एक घायल चंद्रमंडीह . थाना अंतर्गत सरौन बकसीला मार्ग पर बसबुटी गांव के समीप बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बाईक चालक देवरी थाना क्षेत्र के मझलाडीह निवासी रघु मंडल गंभीर रुप से घायल हो गया़ जिसमें उनका सर फट गया एवं पैर भी टूट गया़ स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें बेहतर […]
सड़क दुर्घटना में एक घायल चंद्रमंडीह . थाना अंतर्गत सरौन बकसीला मार्ग पर बसबुटी गांव के समीप बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बाईक चालक देवरी थाना क्षेत्र के मझलाडीह निवासी रघु मंडल गंभीर रुप से घायल हो गया़ जिसमें उनका सर फट गया एवं पैर भी टूट गया़ स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें बेहतर ईलाज के लिए गिरीडीह सदर अस्पताल ले जाया गया.