7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदगी से परेशान हैं यात्री

गंदगी से परेशान हैं यात्री प्रतिनिधि, लखीसरायस्वच्छता अभियान को धता बताते हुए किऊल रेलवे स्टेशन परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. गंदगी से परेशान यात्रियों ने रेल प्रशासन से सफाई की गुहार लगाते हुए किऊल के स्टेशन प्रबंधक जेवियर एक्का से शिकायत की. स्टेशन की सफाई की मांग करने वालों में वार्ड आयुक्त […]

गंदगी से परेशान हैं यात्री प्रतिनिधि, लखीसरायस्वच्छता अभियान को धता बताते हुए किऊल रेलवे स्टेशन परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. गंदगी से परेशान यात्रियों ने रेल प्रशासन से सफाई की गुहार लगाते हुए किऊल के स्टेशन प्रबंधक जेवियर एक्का से शिकायत की. स्टेशन की सफाई की मांग करने वालों में वार्ड आयुक्त गौतम कुमार, रंजीत सिंह, नवल सिंह, मुन्ना सिंह, विकास सिंह, राम कुमार आदि यात्रियों ने कहा कि अप एवं डाउन प्लेटफॉर्म के अलावे रेलवे परिसर में गंदगी से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ठेकेदार के द्वारा तो अवैध रूप से सरकारी राशि को समय पर निकाल लिया जाता है लेकिन सफाई को लेकर गंभीर नहीं हैं. दो मजदूरों को लगा कर 20 मजदूरों का काम लिया जाता है, तो सफाई कहां से पूरी होगी. जिस कारण स्टेशन के अलावे अन्य जगहों पर गंदगी का अंबार लगा रहता है. प्रबंधक ने कहा कि सफाई कराने की जिम्मेवारी नयी व्यवस्था के अनुसार सफाई ठेकेदार की है. जिस कारण परेशानी बनी हुई है, इसकी शिकायत वरीय अधिकारी से की जायेगी. पचना रोड में अतिक्रमण से परेशानीफोटो संख्या 21चित्र परिचय: अतिक्रमण से लगा पचना रोड में जामप्रतिनिधि, लखीसरायशहर के पचना रोड में संसार पोखर के समीप नगर परिषद के द्वारा नाला का निर्माण कराया जा रहा है. नाले के निर्माण में कई तरह की बाधा आ रही है. इस रोड में कई लोगों ने सड़क का अतिक्रमण कर दुकान व मकान का निर्माण कर लिया है. मुहल्ले के संजय सुमन भारती, मनोज कुमार, राजेश कुमार शर्मा, श्रवण कुमार, ललन कुमार, सुबोध कुमार ठाकुर आदि ने कहा कि कई दबंग किस्म के लोगों ने सड़क का अतिक्रमण कर लिया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से सड़क की नापी करा कर अतिक्रमण हटवाने की मांग की. इस बाबत नप पदाधिकारी संतोष रजक ने कहा कि नाले के निर्माण की गुणवत्ता की जांच की जायेगी. कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. मुख्य सड़क के बाद पचना रोड का अतिक्रमण भी हटाया जायेगा. गरीब हो या अमीर सभी के लिए कानून एक सामान है. फुटपाथ के अतिक्रमण से परेशान हैं लोगफोटो संख्या 22चित्र परिचय: नव निर्मित फुटपाथ पर सजी दुकानें.प्रतिनिधि, लखीसरायशहर के मुख्य बाजार शहीद द्वार से बड़ी दुर्गा स्थान तक स्थानीय दुकानदारों के द्वारा फुटपाथ व मुख्य सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे आम राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. आम यात्रियों के चलने के लिए नगर प्रशासन ने फुटपाथ का निर्माण कराया, लेकिन दुकानदारों के द्वारा फुटपाथ पर कार्य नहीं करने दिया जा रहा है. जिससे ठेकेदार परेशान हैं. वहीं स्थानीय दुकानदार के द्वारा फुटपाथ पर स्लैब लगाते ही उस पर अतिक्रमण कर कोयला या अन्य सामान रख दिया जाता है जिससे स्लैब ठीक ढंग से सट नहीं पा रहा है. अतिक्रमणकारियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि नगर प्रशासन के द्वारा नोटिस दिये जाने के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था लेकिन अतिक्रमण हटाने के दो घंटे बाद ही दुकान का सामान फुटपाथ पर सजा दिया गया था. इस संबंध में नप पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि पुलिस की कमी के कारण परेशानी हो रही है. जल्द ही इस बाबत दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें