खुले में शौच से मुक्त पंचायत बनाने का नर्णिय
खुले में शौच से मुक्त पंचायत बनाने का निर्णय चकाई . ग्राम पंचायतराज रामचंद्रडीह को खुले में शौच से मुक्त पंचायत बनाने का निर्णय जिला की बैठक में लिया गया है. उक्त जानाकारी कार्यक्र म पदाधिकारी सुशील कुमार ने प्रखंड कार्यालय में बैठक के दौरान उपस्थित राजगार पंचायत सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक को जानकारी देते […]
खुले में शौच से मुक्त पंचायत बनाने का निर्णय चकाई . ग्राम पंचायतराज रामचंद्रडीह को खुले में शौच से मुक्त पंचायत बनाने का निर्णय जिला की बैठक में लिया गया है. उक्त जानाकारी कार्यक्र म पदाधिकारी सुशील कुमार ने प्रखंड कार्यालय में बैठक के दौरान उपस्थित राजगार पंचायत सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक को जानकारी देते हुए बताया कि माननीय जिलाधिकारी कौशल किशोर ने रामचंद्रडीह पंचायत को खुले शौच से मुक्त पंचायत बनाने का निर्णय लिया है. कार्यक्रम पदाधिकारी श्री कुमार बैठक में उपस्थित कर्मियों को उक्त पंचायत के विभिन्न टोलों का सर्वेक्षण कर रिर्पोट देने को कहा़ साथ ही बताया कि मनरेगा के विभिन्न लाभकारी योजनाओं के तहत भी ग्राम पंचायत को मांडल पंचायत के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है़