पारिवारिक कलह में युवक ने की आत्महत्या
पारिवारिक कलह में युवक ने की आत्महत्या खैरा . थाना क्षेत्र के गोली पंचायत के सलैया गांव में बुधवार को पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवक ने घर में ही फांसी से लटक कर आत्महत्या कर लिया.जानकारी के अनुसार सलैया निवासी मो.रहमान अंसारी के पुत्र मो.शकरीम(35 वर्ष)का अपनी पत्नी जहाना खातून के साथ हमेशा […]
पारिवारिक कलह में युवक ने की आत्महत्या खैरा . थाना क्षेत्र के गोली पंचायत के सलैया गांव में बुधवार को पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवक ने घर में ही फांसी से लटक कर आत्महत्या कर लिया.जानकारी के अनुसार सलैया निवासी मो.रहमान अंसारी के पुत्र मो.शकरीम(35 वर्ष)का अपनी पत्नी जहाना खातून के साथ हमेशा झगड़ा होते रहता था. इस मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कई बार समझौता भी कराया गया था. लेकिन दोनों के बीच झगड़ा शांत नहीं हुआ. अंतत: आठ दिन पूर्व दोनों के बीच तलाक नामा हो गया. मृतक के पिता ने बताया कि इसे लेकर गांव के बुद्धिजीवी व पुतोहु जहाना खातून के पिता अब्दुल जलील को लेकर पंचायत करने की बात की जा रही थी. रात में इसी मामले को लेकर दोनों के बीच शुरु हुआ बातचीत लड़ाई-झगड़ा में बदल गया. काफी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ था. लेकिन बुधवार 3 बजे सुबह में सकरीम ने गले में फंदा डाल अपनी इहलीला समाप्त कर दिया. मृतक के चार बच्चे है. पिता के मौत बाद इनकी परवरिश कौन करेगा. इसे लेकर सभी बच्चे का रो-रो कर बुरा हाल था. घटना की सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक प्रजेश दूबे दल बल के साथ पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये थे.