564 छात्र-छात्राओं के बीच सोलर लैंप का वितरण
564 छात्र-छात्राओं के बीच सोलर लैंप का वितरण सिकंदरा . प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी भाग में कार्यरत जन प्रगति संस्थान के द्वारा चाईल्ड फंड इंडिया के सहयोग से संस्थान के सबलबीघा स्थित कार्यालय में समारोहपूर्वक 564 बच्चों के बीच सोलर लैंप का वितरण किया गया. इसके पूर्व संस्थान के कार्यालय परिसर में निर्मित आदर्शन बालबाड़ी […]
564 छात्र-छात्राओं के बीच सोलर लैंप का वितरण सिकंदरा . प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी भाग में कार्यरत जन प्रगति संस्थान के द्वारा चाईल्ड फंड इंडिया के सहयोग से संस्थान के सबलबीघा स्थित कार्यालय में समारोहपूर्वक 564 बच्चों के बीच सोलर लैंप का वितरण किया गया. इसके पूर्व संस्थान के कार्यालय परिसर में निर्मित आदर्शन बालबाड़ी केंद्र का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा ने फीता काट कर किया. इस दौरान समारोह को संबंधित करते हुए मुख्य अतिथि डीइओ बीएन झा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोग बिजली की समस्या से जूझ रहे है. कई गांवों में आज भी बिजली नहीं पहुंच पायी है और जहां पहुंची भी हैं. वहीं शाम के समय बिजली उपलब्ध नहीं रहती है. जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है. ऐसे में चाईल्ड फंड इंडिया के सहयोग से जनप्रगति संस्थान द्वारा किया जा रहा यह प्रयास शाम के समय बच्चों की पढ़ााई में बेहद ही कारगर साबित होगा. अपने संबोधन में सरकारी विद्यालयों की दुर्दशा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बगैर ग्रामीणों के सहयोग से सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं आ सकता. उन्होंने हर गांव के बुद्धिजीवी के आगे बढ़ कर पहल करने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि शिक्षकों को परेशान करने की नियत से नहीं, बल्कि विद्यालयों की बिगड़ी व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए गांव के बुद्धिजीवी व जागरूक लोग सकारात्मक सोच के साथ आगे आयें. वहीं समारोह में उपस्थित छात्रों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए संस्थान के परियोजना प्रबंधक महेशचंद्र पांडेय ने कहा कि 6 से 14 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच 564 सोलर लैंप का वितरण किया जा रहा है. जिसका एक मात्र उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में संस्थान द्वारा चलाये जा रहे इंडिया के सहयोग से प्ले स्कूल की तर्ज पर 10 बालवाड़ी केंद्र का संचालन किया जा रहा है. संस्थान द्वारा कंप्यूटर की नि:शुल्क पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को कौशल विकास व क्षमतावर्द्धन के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अर्जुन प्रसाद,आईसीडीएस पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी,जनप्रगति के सचिव महेंद्र पासवान,शिक्षाविद शक्तिघर मिश्रा,प्रखंड साधनसेवी अरूण कुमार,जैनेंद्र कुमार शर्मा,समन्वयक रवि रंजन दूबे,रामानंद दूबे,फरीद अंसारी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
