राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बैठक
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बैठक फोटो : 9(बैठक में भाग लेते डीएम डाॅ कौशल किशोर व अन्य)जमुई . आगामी 12 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिलाधिकारी डा. कौशल किशोर की अध्यक्षता में समाहरणालय संवाद कक्ष में अधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान जिलाधिकारी श्री किशोर ने […]
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बैठक फोटो : 9(बैठक में भाग लेते डीएम डाॅ कौशल किशोर व अन्य)जमुई . आगामी 12 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिलाधिकारी डा. कौशल किशोर की अध्यक्षता में समाहरणालय संवाद कक्ष में अधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान जिलाधिकारी श्री किशोर ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक अप्रैल से अब तक ग्राम कचहरी के सरपंचों द्वारा निष्पादित मामलों की सूची 3 दिसंबर के अपराहन तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. श्रम अधीक्षक रोहित कुमार सिंह बताया कि अब तक 44 विवादों का निपटारा हो चुका है. जिला नीलाम पत्रवाद पदाधिकारी को नीलाम पत्र के निष्पादित एवं मेगा लोक अदालत में निष्पादित किये जाने वाले वादों की सूची उपलब्ध कराने का आदेश दिया. जिला उपभोक्ता फोरम जमुई में कुल 259 मामलों में से 39 मामलों का निष्पादन हुआ है तथा 220 मामले लंबित हैं. मेगा लोक अदालत में निपटाये जाने वाले मामलों में नोटिस निर्गत करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया. महिला हेल्प लाइन में एक अप्रैल 2015 से अब तक 73 मामले दर्ज है. उसकी निष्पादन की स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन एवं निष्पादित होने वाली मामलों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता चौधरी अनंत नारायण,एसडीओ विजय कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी दिलीप कुमार अग्रवाल,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद जमुई सुभाष कुमार के अलावे दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.