दिसंबर में भी नहीं दिख रहा ठंड का असर

लखीसराय : दिसंबर माह शुरू हो गया है लेकिन अब तक वैसी ठंड महसूस नहीं हो रही है. अभी भी न्यूनतम तापमान 12-16 डिग्री के बीच है जिस कारण ठंड का असर नहीं दिख रहा. ग्लोबल वार्मिग का असर स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है. मौसम के इस रूप से लोग हैरान हैं. लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 6:45 PM

लखीसराय : दिसंबर माह शुरू हो गया है लेकिन अब तक वैसी ठंड महसूस नहीं हो रही है. अभी भी न्यूनतम तापमान 12-16 डिग्री के बीच है जिस कारण ठंड का असर नहीं दिख रहा. ग्लोबल वार्मिग का असर स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है. मौसम के इस रूप से लोग हैरान हैं.

लोगों के मुताबिक पहले दीपावली व छठ पर्व में लोग स्वेटर, कोट, जैकेट वगैरह पहनते थे, लेकिन इस साल अब तक हाफ स्वेटर से ही काम चल रहा है.क्या कहते हैं लोगइस बाबत शंभु वर्मा ने कहा कि अभी भी लग रहा है कि कहीं ठंड खत्म होने का समय तो नहीं आ गया. पहले छठ के समय में चादर, स्वेटर, टोपी निकालनी पड़ती थी.

इस बार छठ में बिना चादर स्वेटर के ही घाट पर सुबह-शाम चले गये. रामेश्वर कुंवर ने कहा कि इस बार रवि फसल के समय ठंड नहीं आने कि वजह से बार-बार पटवन की नौबत आ रही है. विजय आनंद ने कहा कि बदलते मौसम के दुष्प्रभाव से परेशानी बढ़ रही है. अरुण गुप्ता ने कहा कि दिसंबर में बहुत ठंड आ जाती थी, लेकिन इस बार मौसम का मिजाज बदला हुआ है.

Next Article

Exit mobile version