सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजन को मिली सहायता राशि
सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजन को मिली सहायता राशि फोटो : 15(परिवारिक लाभ का चेक देते बीडीओ विकास कुमार व अन्य) प्रतिनिधि, गिद्धौर थाना क्षेत्र के छतरपुर ग्राम के समीप गिद्घौर- झाझा मुख्य मार्ग पर दुर्घटना में संसारपुर निवासी डा. अशोक यादव के मृतक भाई भैरो सिंह यादव की मौत हो गयी. वहीं मृतक […]
सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजन को मिली सहायता राशि फोटो : 15(परिवारिक लाभ का चेक देते बीडीओ विकास कुमार व अन्य) प्रतिनिधि, गिद्धौर थाना क्षेत्र के छतरपुर ग्राम के समीप गिद्घौर- झाझा मुख्य मार्ग पर दुर्घटना में संसारपुर निवासी डा. अशोक यादव के मृतक भाई भैरो सिंह यादव की मौत हो गयी. वहीं मृतक के परिजनों को प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार,अंचलाधिकारी महेश प्रसाद सिंह, गिद्घौर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादुवेंदु की मौजूदगी में सेवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र पासवान द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रूपये की राशि दी गयी. वहीं मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजनांतर्गत बीडीओ विकास कुमार, अंचलाधिकारी महेश प्रसाद सिंह व गिद्घौर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादुवेंदु द्वारा संयुक्त रूप से पीडि़त के परिजन डॉ.अशोक कुमार यादव को 20 हजार रूपये की राशि का चेक निर्गत किया गया. इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय सहायक सत्येंद्र सिन्हा के अलावे कई विभागीय कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.