सड़क जाम को लेकर दर्जनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

सड़क जाम को लेकर दर्जनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज सोनो में बुधवार को दो अलग-अलग जगहों पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया था सड़क जामजाम से आम लोगों के परेशानी के मद्देनजर प्रशासन हुआ सख्तप्रतिनिधि, सोनो बीते बुधवार को सोनो में दो अलग-अलग जगहों पर आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम करने की घटना को प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 6:38 PM

सड़क जाम को लेकर दर्जनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज सोनो में बुधवार को दो अलग-अलग जगहों पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया था सड़क जामजाम से आम लोगों के परेशानी के मद्देनजर प्रशासन हुआ सख्तप्रतिनिधि, सोनो बीते बुधवार को सोनो में दो अलग-अलग जगहों पर आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम करने की घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए सड़क जाम करने में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. प्राप्त निर्देश के आलोक में बुधवार को सड़क जाम में शामिल दर्जनों लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा सोनो थाना में मामला दर्ज करवाया गया है़ उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि लखनकियारी निवासी ग्रामीण चिकित्सक प्रदीप वर्णवाल की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई किये जाने के बावजूद वहां के कुछ ग्रामीणों द्वारा अनावश्यक रूप से सोनो चौक पर सड़क जाम कर यातायात घंटों बाधित किया. जिससे आम यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. इसी प्रकार मानधाता में भी बुधवार की सुबह ट्रक की ठोकर से एक महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क को कई घंटो तक जाम रखा था. उन्होंने कहा कि सड़क जाम के चल पड़े रिवाज से कई लोगों का महत्वपूर्ण काम बाधित होता है.और लोगो को कठिनाई का सामना करना पड़ता है. ऐसे कार्यों में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश वरीय पदाधिकारियो ने दिया है. लिहाजा सड़क जाम में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है़ जहां लखनकियारी गांव के डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ सड़क जाम करने को लेकर मामला दर्ज किया गया. वहीं मानधाता में हुए सड़क जाम में शामिल दर्जन भर लोगों को चिन्हित किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आगे भी सड़क जाम करने पर कार्रवाई की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version