अगलगी में 50 हजार के धान जले

अगलगी में 50 हजार के धान जले खैरा. गुरूवार को प्रखंड क्षेत्र के अरूणाबांक गांव में खलिहान में रखे धान सहित पुवाल में अचानक आग लग जाने से सारा जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार अरूणाबांक के जबार मियां,उसमान मियां,मनसूर मियां अपने खेत से धान काट कर अपने खलिहान कब्रिस्तान के पास रखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 6:38 PM

अगलगी में 50 हजार के धान जले खैरा. गुरूवार को प्रखंड क्षेत्र के अरूणाबांक गांव में खलिहान में रखे धान सहित पुवाल में अचानक आग लग जाने से सारा जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार अरूणाबांक के जबार मियां,उसमान मियां,मनसूर मियां अपने खेत से धान काट कर अपने खलिहान कब्रिस्तान के पास रखा हुआ था. सुबह अचानक आग लगने से सारा धान जल कर राख हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से जबतक आग पर काबू पाने का प्रयास किया तब तक काफी नुकसान हो चुका था. तीनों पीडि़त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजा की मांग की है.