दो दिवसीय अखंड रामधुन यज्ञ व हवन कार्यक्रम आयोजित
दो दिवसीय अखंड रामधुन यज्ञ व हवन कार्यक्रम आयोजित फोटो : 8(रामधुन में भाग लेते श्रद्घालु गण व भजन प्रस्तुत करते कलाकार) गिद्धौर : प्रखंड स्थित ऐतिहासिक काली मंदिर प्रांगण में आदर्श जन कल्याण समिति द्वारा दो दिवसीय महाअष्टयाम व हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर उत्तर प्रदेश, बनारस एवं बंगाल से आये […]
दो दिवसीय अखंड रामधुन यज्ञ व हवन कार्यक्रम आयोजित फोटो : 8(रामधुन में भाग लेते श्रद्घालु गण व भजन प्रस्तुत करते कलाकार) गिद्धौर : प्रखंड स्थित ऐतिहासिक काली मंदिर प्रांगण में आदर्श जन कल्याण समिति द्वारा दो दिवसीय महाअष्टयाम व हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर उत्तर प्रदेश, बनारस एवं बंगाल से आये विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ इसका शुभारंभ किया गया. मौके पर उपस्थित आचार्य पंडित उमाशंकर पांडेय उर्फ भेलुबाबा चमत्कारी एवं बबलू पांडेय ने प्रवचन के दौरान भक्त जनों से कहा कि भगवान राम भारतीय लोक चेतना में प्रवाहित होने वाली अंतरधरा हैं. जो र्निगुण निराकार रूप में शतत् भारत के जनमानस में बहते रहते हैं. दुष्टों के विनाश और साधु जनों के कल्याण के लिये युग-युग में उनका प्राक्टय होता रहा है. उन्होंने कहा की मनुष्य रूप में हम सब के बीच विचरने वाले प्रभु राम भक्तों के हृदय में भी अवतार लेते हैं. इस दौरान टी- सीरीज म्यूजिकल ग्रुप व बिहार के सुप्रसिद्घ भजन गायक गणेश राय जी एवं उनकी टीम द्वारा एक से बढ़ कर एक भजनों की भी प्रस्तुति की गयी. जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. कार्यक्रम के सफल संचालन में आदर्श जन कल्याण समिति के नवल सिंह,संजू सिंह चौहान,विपुल कुमार,बमबम कुमार,बबलू सिंह,नंदकिशोर सिंह के अलावे सैंकड़ो महिला व पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे.