आइपीपीइ-2 के तहत प्रखंड कर्मियों का प्रशक्षिण प्रारंभ

आइपीपीइ-2 के तहत प्रखंड कर्मियों का प्रशिक्षण प्रारंभ फोटो : 4(प्रशिक्षण में भाग लेते प्रखंड कर्मी)जमुई . इन्टेसिव पार्टिसिपेशन प्रोग्राम एक्सरसाईज-2 (आइपीपीइ) के तहत सदर प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित शुक्रदास स्मृति नगर भवन में प्रखंड कर्मियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला शहरी विकास अभिकरण के प्रभारी निदेशक रामनिरंजन चौधरी ने दीप प्रज्वलित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 6:42 PM

आइपीपीइ-2 के तहत प्रखंड कर्मियों का प्रशिक्षण प्रारंभ फोटो : 4(प्रशिक्षण में भाग लेते प्रखंड कर्मी)जमुई . इन्टेसिव पार्टिसिपेशन प्रोग्राम एक्सरसाईज-2 (आइपीपीइ) के तहत सदर प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित शुक्रदास स्मृति नगर भवन में प्रखंड कर्मियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला शहरी विकास अभिकरण के प्रभारी निदेशक रामनिरंजन चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस बाबत जानकारी देते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण का आयोजन पांच दिसंबर तक किया जायेगा और प्रशिक्षण के दौरान वित्तीय वर्ष 2016-17 के योजना के चयन और श्रम बजट की तैयारी का प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास के तहत मनरेगा, जीविका, इंदिरा आवास योजना,दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना तथा राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन की योजनाओं के सर्वेक्षण की जानकारी दी जायेगी. श्री कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष आईपीपीई-1 के तहत वार्ड वार सभी योजनाओं का चयन किया गया था. लेकिन वित्तीय वर्ष 2016-17 में केवल ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं का सर्वेक्षण किया जायेगा. इस प्रशिक्षण में प्रखंड संसाधन दल में शामिल कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, पंचायत तकनीकी सहायक, प्रखंड कृषि समन्वयक व प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जीविका को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ये लोग अपने-अपने प्रखंड में जाकर पंचायत संसाधन दल में शामिल इंदिरा आवास सहायक, पंचायत सचिव व विकास मित्र आदि को प्रशिक्षण देंगे.

Next Article

Exit mobile version