बंद पड़ा है हाई मास्ट लाइट
बंद पड़ा है हाई मास्ट लाइट फोटो : 5( हाई मास्क लाईट)सिमुलतला . आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक एनके सच्चान के सख्त निर्देश के बाद भी सिमुलतला स्टेशन प्रांगण में लगा हाई मास्क लाईट अपनी रोशनी बिखेरने में सक्षम नहीं हो पा नहीं है. बताते चलें कि सिमुलतला को दुधिया प्रकाश में चमकाने के उद्देश्य से […]
बंद पड़ा है हाई मास्ट लाइट फोटो : 5( हाई मास्क लाईट)सिमुलतला . आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक एनके सच्चान के सख्त निर्देश के बाद भी सिमुलतला स्टेशन प्रांगण में लगा हाई मास्क लाईट अपनी रोशनी बिखेरने में सक्षम नहीं हो पा नहीं है. बताते चलें कि सिमुलतला को दुधिया प्रकाश में चमकाने के उद्देश्य से लगाया गया . यह हाई मास्क लादट वर्षों से शोभा की वस्तु बन कर रह गयी थी. लेकिन आगामी 16 दिसंबर को सिमुलतला में प्रस्तावित जीएम कार्यक्रम के मद्देनजर पिछले कुछ ही दिनों में लगातार दो दफा हुई डीआएम निरीक्षण के दौरान उनकी नजर बंद पड़े. हाई मास्क लाइट पर पड़ी और उन्होंने अतिशीघ्र इसे चालू करवाने का सख्त निर्देश दिया. उनके निर्देशानुसार रेल के इलेक्ट्रीशियन डिपार्टमेंट के कर्मचारियों द्वारा इस पर कार्य भी प्रारंभ किया गया. लेकिन इसका पावर सफ्लाई राज्य सरकार के विद्युत कनेक्शन ले जोड़ दिया गया और राज्य सरकार की अनियमित बिजली आपूर्ति उपर से निम्न स्तर का वोल्टेज इस उच्च क्षमता वाली लाइट को जलाने में सक्षम नहीं हो जाती है. लिहाजा डीआरएम का प्रयास विफल साबित होना माना जा रहा है. इस संदर्भ में सिमुलतला स्टेशन प्रबंधक जीआर कांत ने बताया कि अब तक जहां भी रोल परिसर में हाई मास्क लाइट लगा है. उसमें विद्युत सप्लाई राज्य सरकार की होती है. इसमें रेलवे की बिजली देने का प्रावधान नहीं है.