profilePicture

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन झाझा . स्थानीय यक्षराज मंदिर के पास अवस्थित दलित मिशन सभागार में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया़ शिविर का उदघाटन डाॅ जीएल देव, डाॅ झगरू कारण वाल, डाॅ पीके भास्कर ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया़ उपस्थित मरीजों को जानकारी देते हुए डाॅ सुनील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 6:42 PM

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन झाझा . स्थानीय यक्षराज मंदिर के पास अवस्थित दलित मिशन सभागार में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया़ शिविर का उदघाटन डाॅ जीएल देव, डाॅ झगरू कारण वाल, डाॅ पीके भास्कर ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया़ उपस्थित मरीजों को जानकारी देते हुए डाॅ सुनील कुमार, डाॅ अभिमन्यु, डाॅ संजय कुमार आदि ने कहा कि दिन-प्रतिदिन प्रदूषण बढ़ने एवं अनियमित खान पान के चलते कई बीमारी घर कर जाते है. खास कर महिला व बच्चे टी बी, हैपेटाइटिस बी, निमोनिया, मलेरिया जैसे कई गंभीर बिमारियों के चपेट में आ रहे है. मौके पर चिकित्सकों ने जानकारी देते हुए कहा कि शुद्घपेय जल व ताजा भोजन नियमित ले कर आप कई बिमारियों से बच जा सकते हैं. शिविर के आयोजक महेंद्र कुमार रौशन, सोहन कुमार, सुनीता बदन, रानी शर्मा आदि ने बतायी झाझा, सिमुलताला, सोनो, चांदन, बांका समेत कई जगहों के कुल 189 मरीजों की जांच गुरुवार के शिविर में किया गया. इस दौरान सभी मरीजों को 20 प्रतिशत छूट पर दवाई मुहैया कराया गया. साथ ही बताया की अब प्रत्येक माह में यहां एक बार स्वस्थ जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिससे अधिक से अधिक इस इलाके के लोग लाभान्वित हो सके़ मौके पर भीखो बौद्घ , बिरेंद्र प्रताप, रघुवीर दास, राम सागर सदा, रामगोपाल पासवान समेत कई लोग मौजूद थे ़

Next Article

Exit mobile version