साक्षरता गैलरी का शुभारंभ
साक्षरता गैलरी का शुभारंभफोटो संख्या 6चित्र परिचय: दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथिलखीसराय. शुक्रवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के बालगुदर गांव में बिहार ग्रामीण बैंक के तत्वाधान में भारतीय रिजर्व बैंक के 80 वर्ष पूरे होने पर बैंक के द्वारा श्री रामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय में वित्तीय साक्षरता गैलरी का शुभारंभ दीप जला कर […]
साक्षरता गैलरी का शुभारंभफोटो संख्या 6चित्र परिचय: दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथिलखीसराय. शुक्रवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के बालगुदर गांव में बिहार ग्रामीण बैंक के तत्वाधान में भारतीय रिजर्व बैंक के 80 वर्ष पूरे होने पर बैंक के द्वारा श्री रामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय में वित्तीय साक्षरता गैलरी का शुभारंभ दीप जला कर फीता काट कर आरबीआइ पटना के प्रबंधक अरूणा रवेश, विद्यालय प्रभारी नवल किशोर सिंह, नोडल पदाधिकारी वित्तीय बिहार ग्रामीण बैंक अरविन्द कुमार चौधरी, क्षेत्रीय प्रबंधक समीर कुमार, नोडल पदाधिकारी एफएलजी लखीसराय राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, राम कुमार, धरनीधर सिंह ने संयुक्त रूप से किया. आरबीआई प्रबंधक ने संबोधित करते हुए कहा कि वित्तीय साक्षरता जागरूकता से संबंधित नौ पेंटिंग विद्यालय के मुख्य भवन की दीवाल पर बनाये गये हैं. जो छात्रों के लिए मार्ग दर्शन का कार्य करेगा. उन्होंने कहा कि छात्र इसके माध्यम से कम आमद में किस तरह खर्च वहन करते हुए कुछ राशि अपने भविष्य के लिए बचा कर रख सकती है. गैर जरूरी खर्च में कटौती कर बचत करते हुए मेहनत की कमाई को बैंक में जमा कराना चाहिए. बैंक में धन जमा करने से होने वाले फायदे तथा ग्राहकों के लिए उपलब्ध विभिन्न बैंकों की सेवाओं की भी जानकारी दी. इस दौरान प्रबंधक के द्वारा बच्चों के बीच खेल उपकरण का वितरण किया गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक के अलावे छात्र मौजूद थे.