वद्यिुत उपभोक्ताओं के मान पठन के लिए सौंपी गयी जम्मिेवारी
विद्युत उपभोक्ताओं के मान पठन के लिए सौंपी गयी जिम्मेवारी जमुई . नगर क्षेत्र के बोधवन तालाब,नीमारंग,भछियार,शांति नगर, आजाद नगर, इस्लाम नगर, महिसौड़ी-1,2,3,4 व बोड़ार,बाबू टोला, कृष्णपट्टी तथा सभी सरकारी कार्यालय व आवास के मान पठन एवं विद्युत वितरण की जिम्मेवारी इंदपै(जमुई) निवासी कुमोद कुमार सिन्हा को सौंपी गयी है. उक्त बातों की जानकारी कार्यपालक […]
विद्युत उपभोक्ताओं के मान पठन के लिए सौंपी गयी जिम्मेवारी जमुई . नगर क्षेत्र के बोधवन तालाब,नीमारंग,भछियार,शांति नगर, आजाद नगर, इस्लाम नगर, महिसौड़ी-1,2,3,4 व बोड़ार,बाबू टोला, कृष्णपट्टी तथा सभी सरकारी कार्यालय व आवास के मान पठन एवं विद्युत वितरण की जिम्मेवारी इंदपै(जमुई) निवासी कुमोद कुमार सिन्हा को सौंपी गयी है. उक्त बातों की जानकारी कार्यपालक विद्युत अभियंता भानु प्रताप सिंह,सहायक विद्युत अभियंता सुरेंद्र नाथ उपाध्याय व कनीय विद्युत अभियंता भोला सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि कल्याणपुर, महाराजगंज, पुरानी बाजार, शिवनडीह, बंबई कॉलनी, न्यू टोला बिहारी, शास्त्री कॉलनी, सतगामा, खैरमा तथा इस क्षेत्र में स्थित सरकारी कार्यालय व आवास के मान पठन व विद्युत विपत्र वितरण के लिए कल्याणपुर निवासी सुभाषचंद्र कुमार उर्फ पप्पू को अधिकृत किया गया है. वहीं लगमा, बिठलपुर, नारडीह,शाहपुर, उझंडी, हांसडीह, इंदपै, हरनाहा व इस क्षेत्र में स्थित सभी सरकारी कार्यालय व आवास में विद्युत मान पठन व विपत्र वितरण के लिए बिठलपुर निवासी कन्हैया सिंह को अधिकृत किया गया है. वीर कुंवर सिंह कॉलनी, शीतला कॉलनी, पाटलीपुत्रा कॉलनी, वीआइपी कॉलनी, सिरचंद नवादा, केकेएम कॉलेज रोड, स्टेशन रोड, शंकर सिंह कॉलनी (झाझा स्टैंड रोड) तथा इस क्षेत्र में स्थित सभी सरकारी कार्यालय व आवास के विद्युत मान पठन व विपत्र वितरण के लिए लभेत (बरहट) निवासी सूरजीत सिंह को अधिकृत किया गया है.