अवैध शराब की बक्रिी धड़ल्ले से जारी
अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी चंद्रमंडीह . थाना क्षेत्र के नावाडीह सिलफरी, बासुकीटांड, माधोपुर, बिराजपुर, बामदह आदि जगहों के चौक-चौराहों पर खुलेआम अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है. इन चौक-चौराहों पर शाम ढ़लते ही शराबियों का जमावड़ा लगने लगता है़ शराब के नशे में मदहोश शराबियों द्वारा आपस में लड़ने झगड़ने […]
अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी चंद्रमंडीह . थाना क्षेत्र के नावाडीह सिलफरी, बासुकीटांड, माधोपुर, बिराजपुर, बामदह आदि जगहों के चौक-चौराहों पर खुलेआम अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है. इन चौक-चौराहों पर शाम ढ़लते ही शराबियों का जमावड़ा लगने लगता है़ शराब के नशे में मदहोश शराबियों द्वारा आपस में लड़ने झगड़ने के साथ अश्लील हरकत करते नजर आते है़ जिस कारण इस राह से गुजरने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है़ यहां के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की है.