सदस्यता अभियान को लेकर बैठक का आयोजन
सदस्यता अभियान को लेकर बैठक का आयोजन फोटो : 18(बैठक में भाग लेते राजद कार्यकर्ता)चकाई . सदस्यता अभियान को लेकर प्रखंड राजद इकाई की एक बैठक फाल्गुनी प्रसाद महाविद्यालय में राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव की अध्यक्षता में शनिवार को हुई़ इस मौके पर बैठक में आये राजद कार्यकताओं को संबोधित करते हुए राजद नेता […]
सदस्यता अभियान को लेकर बैठक का आयोजन फोटो : 18(बैठक में भाग लेते राजद कार्यकर्ता)चकाई . सदस्यता अभियान को लेकर प्रखंड राजद इकाई की एक बैठक फाल्गुनी प्रसाद महाविद्यालय में राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव की अध्यक्षता में शनिवार को हुई़ इस मौके पर बैठक में आये राजद कार्यकताओं को संबोधित करते हुए राजद नेता विजय शंकर यादव ने कहा कि हमें चकाई विधान सभा क्षेत्र से 25 हजार राजद सदस्य बनाने का टार्गेट दिया गया है. हमें गांव-गांव जा कर लोगों को प्रेरित कर अधिक से अधिक लोगों को राजद सदस्य बनाना हैं. ताकि राजद पार्टी को संगठनात्मक रूप से और अधिक मजबूत बनाया जा सके. वही श्यामसुंदर राय ने कहा कि हमलोगों को यह तय करना है कि कम से कम 50 हजार सदस्य बनाकर पटना भेजे. ताकि चकाई विधानसभा जिले में सदस्य बनाने के मामले में प्रथम रहे. राजद नेता सह प्रो. नारायण राम ने कहा कि किसी भी इमारत की नींव अगर मजबूत नहीं होगी तो इमारत कमजोर हो जायेगा़ सदस्य पार्टी की नींव ही होते है़ बताते चले कि गत 25 नवंबर से राजद का सदस्ता अभियान प्रारंभ हुआ था तथा नये बनाये गये थे. सदस्यों की सूची 11 दिसंबर तक जिला एवं पटना भेजा जायेगा़ मौके पर सुरेश राम, जानकी यादव, नकुल यादव, सुरो राय, शिवशंकर चौधरी, नुनधन वर्मा, जुम्मन अंसारी, बिंदेश्वरी यादव, शंभु यादव, भगवान राय, बालमुकुंद राय, पुष्पा हेंब्रम, कालेश्वर यादव, शिव नारायण यादव आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.