हजारों की धान की फसल जलकर राख
हजारों की धान की फसल जलकर राख गिद्धौर. प्रखंड के गंगरा पंचायत के गंगरा गांधी आश्रम गांव के वार्ड नंबर पांच निवासी कृषक मधेश्वर राम के घर के पास रखे पुंजेर में शुक्रवार की देर रात्रि अचानक आग लग जाने से हजारों रूपये के धान की फसल जलकर राख हो गयी. अगलगी की इस घटना […]
हजारों की धान की फसल जलकर राख गिद्धौर. प्रखंड के गंगरा पंचायत के गंगरा गांधी आश्रम गांव के वार्ड नंबर पांच निवासी कृषक मधेश्वर राम के घर के पास रखे पुंजेर में शुक्रवार की देर रात्रि अचानक आग लग जाने से हजारों रूपये के धान की फसल जलकर राख हो गयी. अगलगी की इस घटना को ले मधेश्वर राम ने बताया की हमारे घर के आगे ही हमारे तीन बीघा खेत में लगे धान की फसल का पूंजेर रखा था. शुक्रवार की रात्रि अचानक आग लग गई जिसमें लगभग 200 से 250 क्विंटल धान की फसल जलकर राख हो गया. जिससे मेरा पूरा परिवार अन्न के दाने दाने को मोहताज हो गया है. वहीं इस अगलगी के घटना की सूचना मेरे परिजनों द्वारा तत्क्षण गिद्घौर थाना पुलिस को दे दी गई है. वहीं इस घटना को ले अपने परिवार के भरण पोषण के लिए आर्थिक मदद हेतु अंचलाधिकारी गिद्घौर व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को मेरे द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है़