कुल्हाड़ी से मरकर किया घायल
कुल्हाड़ी से मरकर किया घायल झाझा. थाना क्षेत्र के जामु खेरिया में एक व्यक्ति द्वारा दिए गए पैसे मांगने पर कुल्हाड़ी से मरकर घायल कर दिए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है़ इस बाबत पीडि़त द्वारा झाझा थाना में आवेदन दिया गया है़ दिए गए आवेदन में पीडि़त दिलीप साव ने बताया कि […]
कुल्हाड़ी से मरकर किया घायल झाझा. थाना क्षेत्र के जामु खेरिया में एक व्यक्ति द्वारा दिए गए पैसे मांगने पर कुल्हाड़ी से मरकर घायल कर दिए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है़ इस बाबत पीडि़त द्वारा झाझा थाना में आवेदन दिया गया है़ दिए गए आवेदन में पीडि़त दिलीप साव ने बताया कि मेरी मां से गांव के ही विशुन कुमार, सचिन कुमार,नरेश कुमार जमीन के नाम पर पैसा लिया लेकिन न जमीन ही दिया और ना पैसा ही दिया़ जब पैसा मांगने गया तो उपरोक्त लोगों ने कुल्हाड़ी से मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया़ इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया की दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया गया है.