पुलिस का सघन छापेमारी अभियान के वजह से बरामद हुई मूर्ति

पुलिस का सघन छापेमारी अभियान के वजह से बरामद हुई मूर्ति प्रतिनिधि, जमुई विगत 27 नवंबर को जन्मस्थान से चोरी हुई भगवान महावीर की प्रतिमा बरामदगी को लेकर सीआरपीएफ, एसएसबी, एसटीएफ व जिला पुलिस बल के जवानों ने खैरा थाना क्षेत्र व सिकंदरा थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव में सघन छापेमारी अभियान चलाया था. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 6:34 PM

पुलिस का सघन छापेमारी अभियान के वजह से बरामद हुई मूर्ति प्रतिनिधि, जमुई विगत 27 नवंबर को जन्मस्थान से चोरी हुई भगवान महावीर की प्रतिमा बरामदगी को लेकर सीआरपीएफ, एसएसबी, एसटीएफ व जिला पुलिस बल के जवानों ने खैरा थाना क्षेत्र व सिकंदरा थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव में सघन छापेमारी अभियान चलाया था. पुलिस की दबिश के कारण भगवान महावीर की मूर्ति सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के बिछवे-जाजल सड़क के किनारे से पुलिस बरामद करने में सफल रही. जानकारी के अनुसार खैरा थाना क्षेत्र के गरही स्थित सीआरपीएफ 215 बटालियन के अधिकारियों और खैरा थाना के थानाध्यक्ष रामनाथ राय व प्रजेश दूबे के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने हरखार पंचायत के दीपाकरहर, जन्मस्थान , रजला, सिरसिया, रेहड़ी, घुठिया, कालीपहाड़ी तथा रोपावेल में सर्च अभियान चलाया था. इसके अलावे गरही डैम और गाय घाट स्थित झरना में जाल डाल कर मूर्ति बरामदगी के लिए प्रयास किया था. जन्मस्थान गांव स्थित कुआं और दीपाकरहर गांव के कुआं में डीजल पंप लगा कर तथा आसपास के छोटे-छोटे नदियों में पुलिस ने लगातार आठ दिन सर्च अभियान चलाया था. इसके अलावे एसएसबी , एसटीएफ, सीआरपीएफ व जिला पुलिस बल के आठ कंपनी के जवानों ने कुंडघाट में तथा घाट से जन्मस्थान के बीच जंगलों में सघन छापेमारी अभियान चलाया था. भगवान महावीर की मूर्ति बरामद होने पर जन्मस्थान तथा उसके आसपास के ग्रामीण काफी प्रसन्न नजर आ रहे है और पुलिस के जवानों ने भी राहत की सांस ली है.

Next Article

Exit mobile version