धूप निकलने के बावजूद भी नहीं मिल रही ठंड से राहत

धूप निकलने के बावजूद भी नहीं मिल रही ठंड से राहत... लखीसराय : रविवार को भी आसमान में बादल छाये रहने व ठंड हवा चलने के कारण मौसम का मिजाज पिछले दो दिनों की भांति ही बदला रहा. तापमान में गिरावट के कारण लोगों को ठंड अधिक महसूस हो रहा था. तड़के कोहरा घना होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 6:51 PM

धूप निकलने के बावजूद भी नहीं मिल रही ठंड से राहत

लखीसराय : रविवार को भी आसमान में बादल छाये रहने व ठंड हवा चलने के कारण मौसम का मिजाज पिछले दो दिनों की भांति ही बदला रहा. तापमान में गिरावट के कारण लोगों को ठंड अधिक महसूस हो रहा था.

तड़के कोहरा घना होने के कारण सड़क व रेल मार्ग पर आवागमन में परेशानी हो रही थी. हालांकि कड़ाके की ठंड के लिये लोगों को अभी और इंतजार करना होगा. इधर रविवार को दिन चढ़ने के बाद पूर्वाह्न 10 बजे सूरज देवता ने अपनी आंखें खोली, लेकिन हल्की धूप भी लोगों को आंशिक राहत ही दे पायी. लेकिन दिन भर सूरज बादलों की ओट में आंख मिचौली करता रहा.

पिछले तीन दिनों से हल्की बूंदा-बांदी के बाद एक दिन पूर्व शनिवार को दिन भर आसमान में काले बादल छाये रहे. हवा में ठंडक होने की वजह से लोगों को सिहरन महसूस हो रही थी. मौसम जानकारों के मुताबिक अगले एक-दो दिनों तक आसमान में बादल छाये रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी.