नवजात शिशु जन्दिा बरामद

नवजात शिशु जिन्दा बरामद लक्ष्मीपुर . थाना क्षेत्र अन्तर्गत जमुई खड़गपूर मुख्य मार्ग के गंगटा जंगल में ठाड़ी मोड़ के पास एक नवजात शिशु को कपड़े में लपेट कर फेक दिया था. जिसे थाना की पुलिस ने बरामद पर उस नवजात शिशु को इलाज हेतू रेफरल अस्पताल जमुई भेजा जहां वह खतरे से बाहर बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 7:07 PM

नवजात शिशु जिन्दा बरामद लक्ष्मीपुर . थाना क्षेत्र अन्तर्गत जमुई खड़गपूर मुख्य मार्ग के गंगटा जंगल में ठाड़ी मोड़ के पास एक नवजात शिशु को कपड़े में लपेट कर फेक दिया था. जिसे थाना की पुलिस ने बरामद पर उस नवजात शिशु को इलाज हेतू रेफरल अस्पताल जमुई भेजा जहां वह खतरे से बाहर बताया जाता है. इस बावत थानाध्यक्ष देवानंद पासवान ने बतलाया कि सुबह आईजी साहब जमुई जाने वाले थे उन्हे स्काट करने थाने की पुलिस गंगटा जंगल के जमुई जिला सीमा पर पहुंचकर आईजी साहब का इंतजार कर रहीं थी. इसी वक्त जवान की नजर झाड़ी पर पड़ी तो देखा कि कपड़े में लिपटा हुआ हिल रहा था. नजदीक जाकर देखा तो उसमें एक नवजात लड़की लिपटी पड़ी थी जिसे बरामद कर अस्पताल भेजा गया. जहां बच्चा जीवित एवं ,खतरे से बाहर था. फिलहाल नवजात रेफरल अस्पताल में है.

Next Article

Exit mobile version