महापरिनर्विाण दिवस के अवसर पर डॉ अॉबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर डाॅ अॉबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण फोटो : 16(प्रतिमा स्थल पर मौजूद लोग)प्रतिनिधि, जमुई भारतरत्न डाॅ भीमराव अांबेडकर की 59 वीं पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में स्थानीय कचहरी चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर प्रतिमा स्थल सुरक्षा कमेटे के संयोजक सरयुग पासवान की देखरेख में मनायी गयी. सर्वप्रथम अपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 7:54 PM

महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर डाॅ अॉबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण फोटो : 16(प्रतिमा स्थल पर मौजूद लोग)प्रतिनिधि, जमुई भारतरत्न डाॅ भीमराव अांबेडकर की 59 वीं पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में स्थानीय कचहरी चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर प्रतिमा स्थल सुरक्षा कमेटे के संयोजक सरयुग पासवान की देखरेख में मनायी गयी. सर्वप्रथम अपर समाहर्ता चौधरी अनंत नारायण और सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग प्यारे मांझी ने उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि की. मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि बाबा साहेब विश्व के छठे विद्वान और भारत के प्रथम कानून मंत्री हुए. उन्होंने इस देश का संविधान 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में तैयार किया था. हमारे देश का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है. उन्होंने आजीवन शोषितों,दलितों और पिछड़ों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया. हमसबों को उनके बताये हुए मार्गों पर चलना चाहिए. इस अवसर पर मकेश्वर प्रसाद यादव,मुरारी तुरी,सुरेश कुमार सिंह,नितेश्वर आजाद,दारोगी मांझी,धीरेंद्र प्रसाद सिंह,नेहाल फकरूद्दीन,मुरारी राम,ब्रह्मदेव रावत,चंद्रदेव सिंह,रामधीन पासवान,अयोध्या राम चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version