कीड़ाखोरी से टाल क्षेत्र के किसान परेशान
कीड़ाखोरी से टाल क्षेत्र के किसान परेशान प्रतिनिधि, लखीसरायजिले के टाल क्षेत्र में लगी रबी फसलों में कीड़ाखोरी होने से किसान काफी चिंतित हैं व रोजी-रोटी की समस्या को लेकर चिंता में डूब गये हैं. 17 सौ हेक्टेयर दाल का कटोरा कहे जाने वाले बड़हिया टाल में बारिश के अभाव में किसानों ने साहूकार बैंक […]
कीड़ाखोरी से टाल क्षेत्र के किसान परेशान प्रतिनिधि, लखीसरायजिले के टाल क्षेत्र में लगी रबी फसलों में कीड़ाखोरी होने से किसान काफी चिंतित हैं व रोजी-रोटी की समस्या को लेकर चिंता में डूब गये हैं. 17 सौ हेक्टेयर दाल का कटोरा कहे जाने वाले बड़हिया टाल में बारिश के अभाव में किसानों ने साहूकार बैंक से ऋण लेकर अपने-अपने खेतों में बोरिंग करायी व काफी मेहनत कर खेतों की पटवन कर उसमें रबी फसल चना, खेंसारी, मसूर, केराव व राय की फसल की बुआई की. लेकिन फसल में वृद्धि काफी नहीं होने से वैसे ही किसान चिंतित थे. उसके ऊपर फसल में कीड़ाखोरी होने से इस क्षेत्र के किसान रोजी रोटी के लिए काफी चिंतित हैं. किसान अमरनाथ सिंह, विपीन कुमार, अरूण कुमार, मनोहर सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र के किसानों ने इस वर्ष काफी मेहनत कर टाल में रबी फसल की बुआई की थी परंतु फसल की वृद्धि नहीं होने से वैसे ही किसान काफी चिंतित थे. कीड़ाखोरी की शिकायत मिलने से किसान का सारा अरमान टूटता नजर आ रहा है. इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि अभी तक टाल में रबी फसलों पर कीड़ाखोरी की जानकारी उन्हें नहीं मिली हैं. जानकारी मिलते ही कृषि टीम को भेज कर जांच करायेंगे कि किस प्रकार का क्रीड़ा है. उसी के मुताबिक किसानों को दवा देने की सलाह दी जायेगी.