प्रतिमा की सूचना देने वाले लोगों को ट्रस्ट ने किया सम्मानित फोटो : 12(सूचना देने वाले लोगों को सम्मानित करते जैन समुदाय के लोग)सिकंदरा . जैन समुदाय की आस्था से जुड़े भगवान महावीर की प्रतिमा को रविवार की सुबह सबसे पहले देखने वाले तीनों नवयुवकों व एसपी को सूचना देने वाले बिछवे पंचायत के पूर्व मुखिया नरेंद्र कुमार यादव उर्फ चुन्नी यादव को जैन श्वेतांबर सोसाइटी ने सोमवार को लछुआड़ स्थित जैन मंदिर में बुला कर सम्मानित किया. इस दौरान सोसाइटी ने अपनी पूर्व की घोषणा के अनुरूप 51 हजार की राशि को चारों लोगों को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया. गौरतलब है कि भगवान महावीर की प्रतिमा चोरी होने के बाद जैन श्वेतांबर सोसाइटी ने मूर्ति के संबंध में सूचना देने की घोषणा की थी. वहीं शनिवार की अहले सुबह जब बिछवे गांव के दिनेश कुमार यादव पेसर लखन यादव,शशि कुमार पुष्पम पेसर मुंशी साव व मनीष कुमार पेसर रामसागर यादव आर्मी के बहाली की तैयारी के लिए दौड़ने निकले तो बिछवे-जाजल ग्रामीण सड़क पर लावारिस अवस्था में फेंकी प्रतिमा पर नजर पड़ते ही इसकी सूचना व पूर्व मुखिया चुन्नी यादव को दी. जिसके बाद चुन्नी यादव ने एसपी जयंतकांत को फोन कर मूर्ति को बिछवे के समीप फेंके होने की जानकारी दी. जिसके बाद जैन श्वेतांबर सोसाइटी ने तीनों नवयुवकों के साथ ही पूर्व मुखिया चुन्नी यादव को भी सम्मानित किया. इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष कमल सिंह रामपुरिया ने पूर्व की घोषणा के अनुसार 51 हजार रुपये के ईनाम को चारों लोगों को सौंप दिया. मौके पर जैन श्वेतांबर सोसाइटी लछुआड़ के प्रबंधक महेश्वर मिश्रा, जैन श्रद्धालु समीर शाह, कल्पेश जैन, चंदन सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
प्रतिमा की सूचना देने वाले लोगों को ट्रस्ट ने किया सम्मानित
प्रतिमा की सूचना देने वाले लोगों को ट्रस्ट ने किया सम्मानित फोटो : 12(सूचना देने वाले लोगों को सम्मानित करते जैन समुदाय के लोग)सिकंदरा . जैन समुदाय की आस्था से जुड़े भगवान महावीर की प्रतिमा को रविवार की सुबह सबसे पहले देखने वाले तीनों नवयुवकों व एसपी को सूचना देने वाले बिछवे पंचायत के पूर्व […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है