मारपीट में एक महिला घायल
मारपीट में एक महिला घायल खैरा. थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव में मवेशी को लेकर हुई विवाद में एक महिला जख्मी हो गयी. जानकारी के अनुसार तिलकपुर गांव के मंजू देवी पति सरयुग यादव एवं बिंदेश्वरी यादव व रीता देवी में सोमवार की सुबह मवेशी चराने को लेकर मारपीट हुई. जिसमें मंजू देवी घायल हो […]
मारपीट में एक महिला घायल खैरा. थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव में मवेशी को लेकर हुई विवाद में एक महिला जख्मी हो गयी. जानकारी के अनुसार तिलकपुर गांव के मंजू देवी पति सरयुग यादव एवं बिंदेश्वरी यादव व रीता देवी में सोमवार की सुबह मवेशी चराने को लेकर मारपीट हुई. जिसमें मंजू देवी घायल हो गयी. घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में जारी है.