वद्यिालय में व्याप्त लचर व्यवस्था को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन

विद्यालय में व्याप्त लचर व्यवस्था को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के मध्य विद्यालय नीमारंग में व्याप्त लचर व्यवस्था को लेकर छात्र-छात्राओं ने सोमवार को प्रदर्शन किया. मौके पर छात्र-छात्राओं ने बताया कि अभी तक विद्यालय में छात्रवृति की राशि का वितरण नहीं किया गया है और शौचालय की भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 7:28 PM

विद्यालय में व्याप्त लचर व्यवस्था को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के मध्य विद्यालय नीमारंग में व्याप्त लचर व्यवस्था को लेकर छात्र-छात्राओं ने सोमवार को प्रदर्शन किया. मौके पर छात्र-छात्राओं ने बताया कि अभी तक विद्यालय में छात्रवृति की राशि का वितरण नहीं किया गया है और शौचालय की भी ठीक ठाक व्यवस्था नहीं है. हमलोगों के लिए पढ़ने वाले कमरे में छड़ इत्यादि रखा हुआ है. छात्र-छात्राओं ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत छह शिक्षक अनुपस्थित है. छात्र-छात्राओं द्वारा हंगामा किये जाने की खबर सुन कर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मो. मजहर आलम ने विद्यालय पहुंच कर मामले की जांच की और छात्रों को समझाते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विद्यालय में नये प्रभारी का पदस्थापन किया जायेगा. इस अवसर पर विवेक कुमार, नीरज कुमार, सतीश कुमार, मुकेश पासवान, विनय कुमार, अभिषेक कुमार, विजय कुमार, विकास कुमार समेत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version