आरोप सद्धि होने पर लड़ैयाटांड ओपी प्रभारी निलंबित

आरोप सिद्ध होने पर लड़ैयाटांड ओपी प्रभारी निलंबित कई दारोगा हुए इधर से उधर प्रतिनिधि : मुंगेर ————-आरोप सिद्ध होने के कारण पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने जहां लड़ैयाटांड ओपी प्रभारी को निलंबित कर दिया. वहीं विधि व्यवस्था के मद्देनजर कई दारोगा को इधर से उधर कर दिया गया. जबकि इंस्पेक्टर राजेश कुमार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 9:39 PM

आरोप सिद्ध होने पर लड़ैयाटांड ओपी प्रभारी निलंबित कई दारोगा हुए इधर से उधर प्रतिनिधि : मुंगेर ————-आरोप सिद्ध होने के कारण पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने जहां लड़ैयाटांड ओपी प्रभारी को निलंबित कर दिया. वहीं विधि व्यवस्था के मद्देनजर कई दारोगा को इधर से उधर कर दिया गया. जबकि इंस्पेक्टर राजेश कुमार को खड़गपुर सर्किल का नया इंस्पेक्टर बनाया है. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि लड़ैयाटांड ओपी प्रभारी मुकेश कुमार पर कई गंभीर आरोप थे. जिसकी जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. एसडीपीओ ने अपने जांच रिपोर्ट में अरोप को सही पाया और उसके खिलाफ जांच पत्र समर्पित किया. जांच रिपोर्ट पर तत्काल ही ओपी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया. निलंबन अवधि में उसे पुलिस लाइन में योगदान करने का आदेश दिया गया है. इधर उनके हटने के बाद खड़गपुर थाना में पदस्थापित अविनाश चंद्र को लड़ैयाटांड ओपी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया. जबकि मुफस्सिल थाना में तैनात प्रशांत कुमार को बरियार, बरियारपुर थाना में तैनात बलराम देव को मुफस्सिल थाना एवं निलंबित चल रहे पवन कुमार सिंह को निलंबन मुक्त करते हुए कासिम बाजार में जेएसआइ के तौर पर नियुक्त किया है. कोतवाली थाना के सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार को खड़गपुर का नया सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया. जबकि खड़गपुर के सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार को वहां से हटाते हुए स्पीडी ट्रायल सेक्शन में प्रतिनियुक्त किया गया है.

Next Article

Exit mobile version